ग्वालियर। शहर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन से एक क्लिक दबाकर प्रदेश भर की 131 करोड़ बहनों खाते में 1269 करोड़ की राशि अंतरित की, इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना भाषण शुरू करने से पहले बहनों के लिए गाना गया "फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है."
अब सशक्त होंगी बहनें: सीएम शिवराज ने कहा कि "आपकी जिंदगी में भी अंधेरा नहीं होगा, इसका वचन यह आपका भाई शिवराज सिंह चौहान दिलाता है. मेरी बहनों के सारे दुख मुझे दे दो और यह आपका भाई आपके सभी दुखों को झेलने के लिए तैयार है. मैंने योजना बनाई है कि मध्य प्रदेश में टोल टैक्स बैरियर बहनें ही चलाएंगी, इससे वह सशक्त होंगी. मुझे पूरे प्रदेश की बहनें सुन रही हैं, मेरी बहनों के जीवन में कांटे नही रहने दूंगा. मेरी बहनों मेरा आपसे राखी का ही नहीं, प्रेम का रिश्ता है. द्रोपदी ने अपनी साड़ी फाड़कर कृष्ण के जख्मी हाथ पर बांधी थी, तब से ये राखी का त्योहार चला आ रहा है. आज मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि मेरे राज्य में बारिश हो. भगवान के आशीर्वाद और बहनों की दुआ से जोरदार बारिश हो रही है, मैंने भगवान से कहा मेरी बहनों के हिस्से के दुख मुझे दे दो, मेरे हिस्से सुख बहनों को दे दो. लाडली बहना सिर्फ योजना नहीं है बल्कि आन्दोलन है, ये आंदोलन मेरी बहनों के जीवन को मजबूत करने की योजना है."
अब मिलेगा लाडली बहना आवास योजना का लाभ: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा कि "जिन बहनों के मकान रह गए हैं और जिनके नाम छूट गए हैं उन बहनों से आवेदन लेंगे. आवेदन लेके जांच करके लाडली बहना आवास योजना बना दी है. इसमें कच्चे घरों को पक्का बनाने की योजना बनाई हैं, हर साल मकान बनाते बनाते सभी बहनों के पक्के घर हो जाएंगे, जिन गरीब लाडली बहनों के बड़े-बड़े बिजली के बिल आए हैं, उन्हें सरकार भरवाएगी."
Also Read: |
बहनों को लखपति बनाएगी बीजेपी: सीएम ने कहा "बहन का रिश्ता प्रेम का रिश्ता है, भाई को कोई दुख हो तो बहने दुखी हो जाती है. लाडली बहना योजना का रुपया नही है, बल्कि मेरी बहनों का सम्मान है. लाडली बहना के रूपए से बहनों के जीवन स्तर में बदलाव आया है, आज बहने आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है. गांव की बहनों के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना शुरू की है, इन योजनाओं से बहने अपने पैरों पर खड़ी हो रही है. भाई शिवराज आपको वचन देता है, आपकी आमदनी 10 हजार रुपए महीना करना मेरी जिम्मेदारी है. अब बहनों के लिए कई योजनाएं शुरू करेंगे और बहनों को गरीब नही रहने दूंगा, बहनों को लखपति बनाएंगे."
टॉपर के खातों में आएंगे 25 हजार: मंच से भाषण देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा "नारी शक्ति का उदय होगा, बहने कमजोर नही हैं, दुर्गा हैं, शक्ति हैं. बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए मेरे पास पूरा पैकेज है, लाडली बहना के लिए 16 हज़ार करोड़ रुपए सरकार दे रही है. बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी मामा शिवराज उठा रहा है, मामा अपने भांजे भांजियों को स्कूटी, लेपटॉप दे रहा है. अगले साल से टॉपर के खाते में 25 हज़ार रुपए भी दिए जाएंगे."