ग्वालियर। रायसेन जिले के साथ-साथ शहर में भी जिला ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश सरकार की उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह शामिल रहे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी शिरकत की.
इस मौके पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है. यही कारण है कि जो पैसा कमलनाथ सरकार को किसानों के खाते में भेजना चाहिए था, वह उन्होंने नहीं भेजा. जब शिवराज सिंह चौहान चौथे बार मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने सबसे पहला काम किसानों के खाते में पैसे भेजने का किया. इसी के तहत 35 हजार किसानों के खातों में 16000 करोड़ रुपए की राशि डाली जा रही है.
बता दें कि इस कार्यक्रम में किसान नहीं पहुंचे, जिसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन ने स्टॉफ को बैठाया.