ETV Bharat / state

सिंधिया परिवार की वजह से पिछड़ा है ग्वालियर चंबल अंचल, अब विकास पर हम करेंगे फोकस: कमलनाथ - Kamal Nath claimed develop Gwalior

ग्वालियर में पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार के मंडी संबंधी कानून को किसान विरोधी बताया. साथ ही उन्होंने ग्वालियर चंबल क्षेत्र के पिछड़ेपन का जिम्मेदार सिंधिया परिवार को बताया. पढ़िए पूरी खबर...

Former CM Kamal Nath
पूर्व सीएम कमलनाथ
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 11:57 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल से उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने बारिश के बीच जनता को संबोधित किया और कहा कि वे ग्वालियर चंबल क्षेत्र आएंगे, बार-बार आएंगे. उन्होंने मंडी संशोधन कानून किसानों के हितों पर कुठाराघात बताया है. कमलनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के हितों को ध्यान में रख रही है, जबकि छोटे किसानों की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार का नए कृषि कानून का विरोध करती है.

पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान

ग्वालियर चंबल के पिछड़ेपन को लेकर भी कमलनाथ ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि पहले सिंधिया परिवार की वजह से यहां की राजनीति में दखल नहीं दिया. क्षेत्र के विकास का जिम्मा सिंधिया परिवार को सौंपा गया. कमलनाथ का कहना है कि वे सिंधिया परिवार के कारण ही ग्वालियर चंबल संभाग के विकास और राजनीति में दखल नहीं देते थे, क्योंकि इससे सिंधिया को बुरा लगता था.

पहले ग्वालियर मध्य प्रदेश की पहचान होती होता था, लेकिन अब इंदौर, भोपाल और जबलपुर का नाम आता है, जबकि ग्वालियर पिछड़ गया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया है कि अब उनका फोकस ग्वालियर चंबल संभाग के विकास पर है. ये खुलासा हो गया है कि यहां के लोग किस तरह पीड़ित हैं और विकास के पिछड़े हुए हैं. अब इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेने का काम करेंगे.

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल से उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने बारिश के बीच जनता को संबोधित किया और कहा कि वे ग्वालियर चंबल क्षेत्र आएंगे, बार-बार आएंगे. उन्होंने मंडी संशोधन कानून किसानों के हितों पर कुठाराघात बताया है. कमलनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के हितों को ध्यान में रख रही है, जबकि छोटे किसानों की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार का नए कृषि कानून का विरोध करती है.

पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान

ग्वालियर चंबल के पिछड़ेपन को लेकर भी कमलनाथ ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि पहले सिंधिया परिवार की वजह से यहां की राजनीति में दखल नहीं दिया. क्षेत्र के विकास का जिम्मा सिंधिया परिवार को सौंपा गया. कमलनाथ का कहना है कि वे सिंधिया परिवार के कारण ही ग्वालियर चंबल संभाग के विकास और राजनीति में दखल नहीं देते थे, क्योंकि इससे सिंधिया को बुरा लगता था.

पहले ग्वालियर मध्य प्रदेश की पहचान होती होता था, लेकिन अब इंदौर, भोपाल और जबलपुर का नाम आता है, जबकि ग्वालियर पिछड़ गया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया है कि अब उनका फोकस ग्वालियर चंबल संभाग के विकास पर है. ये खुलासा हो गया है कि यहां के लोग किस तरह पीड़ित हैं और विकास के पिछड़े हुए हैं. अब इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.