ग्वालियर। राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल गांधी मानसिक रूप से गड़बड़ लगते हैं. राहुल गांधी 2-3 महीने में अज्ञात रूप से विदेश जाते हैं और विदेश से आते हैं तो फ्रेश हो जाते हैं. लेकिन वह इस समय कोरोना के चलते बहुत समय से विदेश नहीं गए हैं. इसलिए मानसिक रूप से गड़बड़ लगते हैं. इसीलिए ऐसे सवाल कर रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए कहा कि ''राहुल गांधी के सवालों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, उन्होंने मीडिया से कहा कि आप भी राहुल के सवालों को गंभीरता मत लीजिए और मैं भी इसे गंभीरता से नहीं लेता हूं''. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. दरअसल कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई अजय सिंह तोमर के निधन पर उनके घर पहुंचे थे, और अजय सिंह तोमर के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.