ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, कमलनाथ सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम बनने के ऑफर दिया गया था. पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि, 'यदि सिंधिया अपने आप को जनता का सेवक कहते हैं. जो जब वो गुना संसदीय सीट से चुनाव हारे, तो वह इतने विचलित क्यों हो गए. उन्होंने जो निर्णय लिए थे, उसके कारण बीजेपी को ज्वाइन करना पड़ा'. कोरोना काल में खुद को सुरक्षित करके ग्वालियर-चंबल संभाग के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है.
जनता के सेवक वाले बयान पर पलटवार
पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'वह अपने आप को जनता का सेवक कहते हैं. लेकिन हकीकत तो यह है कि, सिंधिया खुद राज्यसभा सांसद बनकर बैठ गए हैं. यदि वो जनता की सेवा करना चाहते हैं तो, वह बिना पद के जनता की सेवा करें'. कांग्रेस नेता ने सिंधिया परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'बगैर पद के यह परिवार जिंदा नहीं रह सकता है'.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या बोला था ?
ग्वालियर में बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तीसरे और आखिरी दिन सिंधिया ने आखिरकार वो बात बताई, जिसका जवाब सभी जानना चाह रहे थे. सिंधिया ने बताया कि उन्हें कमलनाथ सरकार में डिप्टी सीएम बनने का ऑफर दिया गया था. लेकिन वे इसलिए डिप्टी सीएम नहीं बने, क्योंकि वो जनता के सेवक हैं, सिंहासन के नहीं.