ग्वालियर। मेट्रोपॉलिटन सिटी की दिशा में बढ़ रहे ग्वालियर में मेट्रो ट्रेन के सर्वे का काम जल्द चालू हो सके इसको लेकर पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है. सिंधिया ने अपने पत्र में लिखा है कि ग्वालियर नगर में यातायात के बढ़ते दबाव के कारण मेट्रो रेल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मेट्रो रेल कंपनी का गठन करने की मांग की है.
अपने पत्र के साथ ही सिंधिया ने बीते सितंबर माह में शासन को मेट्रो ट्रेन के लिए फिजिबिलिटी सर्वे कराने और मेट्रो ट्रेन के लिए प्रबंध संचालक की नियुक्ति का जो पत्र भेजा था उसको भी संलग्न कर भेजा है. बता दें कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन को लेकर 5 साल पहले काम शुरू हो गया था. ऐसे में शहर में भी सर्वे के लिए इतना ही समय लगने की संभावना है और जिसके चलते सही समय पर इसकी शुरुआत हो जाना बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने ग्वालियर और उससे सटे आसपास के लगभग 55 किलोमीटर के क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव पिछले माह शासन को भेजा है.
ग्वालियर में बढ़ते ट्रैफिक के कारण पिछले साल 167 रोड एक्सीडेंट हुए थे इनमें 23 लोगों की मौत हुई थी और 132 लोग घायल हुए थे. पहले जिला प्रशासन और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा मेट्रो रेल को लेकर जो पत्र मुख्यमंत्री को लिखा गया है. उसके बाद यह कयास लगाए जा सकते हैं कि ग्वालियर के अंदर जल्द ही मेट्रो ट्रेन के फिजिबिलिटी स्टडी की शुरुआत हो सकती है.