ग्वालियर। जिले के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिंधिया ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा, "कोई भी नागरिक भारत माता की आन-बान-शान को ठेस पहुंचाए वह भी विदेशी संसद में, विदेशी कार्यक्रम के दौरान तो उसे माफी मांगना ही चाहिए. देश के प्रति ऐसा भाव हो तो उन्हें जरूर माफी मांगना चाहिए." बता दें कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन की संसद में कहा था, "मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं." इस बयान को लेकर पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है.
विकास कार्यों पर बैठक ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की. इससे पहले सिंधिया का एयरपोर्ट पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद वे डॉ. भगवत सहाय शिक्षा महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इसके अलावा भी सिंधिया ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें... |
ग्वालियर की सीट पर सिंधिया की नजर: रविवार को सिंधिया उन विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, जिनको लेकर पिछले दौरे में उन्होंने निर्देश दिए थे. वे एलिवेटेड रोड और अन्य प्रोजेक्टों को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद सिंधिया रविवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि सिंधिया इन दिनों ग्वालियर में सप्ताह भर में 2 बार दौरे कर रहे हैं. ग्वालियर में उनकी लगातार बढ़ती सक्रियता इस बात का संकेत है कि सिंधिया गुना संसदीय सीट को छोड़कर ग्वालियर में अपने पैर मजबूत करने में लगे हुए हैं. यही कारण है कि बैठकों के साथ-साथ वे कार्यकर्ता और समाज के अन्य वर्गों से मेल-मुलाकात कर रहे हैं. सिंधिया ने प्राकृतिक मार से जूझ रहे किसानों को मुआवजा दिलाने की बात भी कही है.