ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होने हैं. जिस वजह से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ाने शुरू हो गया है. उपचुनाव की 28 सीटों में से 16 सीटें ग्वालियर चंबल की हैं, जिसपर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं. ग्वालियर चंबल ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है, ऐसे में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए उनके समर्थकों को जीताने की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है. यही वजह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल में ताबतोड़ सभाएं कर रहे हैं.
पढ़ें : सिंधिया का कमलनाथ पर हमला: मध्यप्रदेश में नहीं आया उद्योग, चला तो सिर्फ ट्रांसफर उद्योग
ग्वालियर चंबल अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी सभाओं में आक्रामक मूड में दिखाई दे रहे हैं और यही वजह है कि वह चुनावी सभा में कमलनाथ पर एक के बाद एक जुबानी हमला कर रहे हैं. सिंधिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो चुनावी मुद्दे हैं वह आक्रामक हैं. जो अन्याय और भ्रष्टाचार मध्य प्रदेश के साथ किया गया और जो गद्दारी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के द्वारा ग्वालियर अंचल के साथ की गई, उसके खिलाफ अपना मत जनता के समक्ष रख रहा हूं, जो हमारा विकास का एजेंडा है, वह हम जनता के बीच रख रहे हैं और जनता का विकास, जनता की सेवा यही सबसे पहली हमारी प्राथमिकता है. मुझे विश्वास है मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर कमल का फूल खिलेगा.