ग्वालियर। कांग्रेस के पेट्रोल-डीजल के खिलाफ प्रदर्शन पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जो कांग्रेस अपने आप को राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाली कहती है, विकास और प्रकृति में भाग लेने वाली बताती है. आज जब विश्व स्तर की आपत्ति आई है तो कांग्रेस निम्न राजनीति कर रही है. पहले वैक्सीन की अफवाह उड़ाई और कहा कि भारतीय वैक्सीन ठीक नहीं है. इसे ना ही लगाना लेकिन आज वही कांग्रेस कह रही है कि जल्द से जल्द ऑर्डर करवाएं. कांग्रेस की चित भी मेरी पट भी मेरी कब तक चलती रहेगी. संकट की राजनीति में राजनीति करना इससे निम्न क्या हो सकता है.
UnderGround थे 'महाराज', आते ही कार्यक्रम में उड़ाई Covid Guideline की धज्जियां
पेट्रोल-डीजल और बढ़ती महंगाई पर बोले सिंधिया
इसके साथ ही महंगाई को लेकर सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में आर्थिक मुद्दा विश्व स्तर पर आसीन हो चुका है. आज विश्व का कोई देश इस संकट से दूर नहीं है, हर देश जूझ रहा है. भारत में रिकवरी हुई है, अब दूसरी लहराई है, उसके बाद भी धीरे-धीरे रिकवरी हमारी अवश्य होगी. महंगाई अगर हुई है तो दो-तीन महीने के लिए रहेगी. शायद उसके बाद उस पर नियंत्रण भी हम कर पायेंगे. इस पर हमें विश्वास है. कांग्रेस तो हम पर आरोप लगाते ही रहते हैं, कांग्रेस के पास इसके अलावा है क्या?