ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर लगे पोस्टरों से सिंधिया गायब, कांग्रेस ने कहा- एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकती - jyotiraditya scindia missing from POSTER

ग्वालियर में एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया पोस्टर से गायब हो गए हैं. 12 जून को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन है. इस मौके पर शहर भर में पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो नहीं है.

Jyotiraditya Scindia disappeared from poster
पोस्टर से गायब हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 2:57 PM IST

ग्वालियर। जिले में एक बार फिर बीजेपी के पोस्टरों से सिंधिया गायब नजर आए हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन है. इस मौके पर शहर भर में उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की फोटो लगी हैं, लेकिन बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो गायब है. इससे पहले भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो विज्ञापन छपवाया था. सिंधिया की फोटो उसमें भी गायब थी.

पोस्टर से गायब हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया

ऐसा दूसरी बार हुआ जब बीजेपी के पोस्टर में सिंधिया का फोटो नहीं लगाया गया है. इस मामले में बीजेपी का कोई भी नेता बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है बीजेपी में इस समय एक म्यान में दो तलवार कैसे रह सकती हैं. यह असंभव है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल-अंचल में बीजेपी का बॉस केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं और ऐसे में कार्यकर्ता दूसरे बड़े नेता को कैसे अपना मान सकते हैं. जो अपना दल बदल कर आया हो.

आरपी सिंह का कहना है कि इससे एक बात तो साफ है की ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल होने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में गुटबाजी साफ नजर आने लगी है. क्योंकि पहले से ही अंचल के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद हैं. ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी कार्यकर्ताओं में अपना वर्चस्व कायम रखना एक बड़ी बात होगी.

बता दें कि मोदी 2.0 के कार्यकाल को एक साल पूरा होने पर ग्वालियर में विज्ञापन जारी किया गया, लेकिन उस विज्ञापन में ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो गायब था. इस विज्ञापन में ग्वालियर चंबल अंचल के बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं का फोटो लगा हुआ था, लेकिन सिंधिया की फोटो कहीं भी नजर नहीं आया.

ग्वालियर। जिले में एक बार फिर बीजेपी के पोस्टरों से सिंधिया गायब नजर आए हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन है. इस मौके पर शहर भर में उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की फोटो लगी हैं, लेकिन बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो गायब है. इससे पहले भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो विज्ञापन छपवाया था. सिंधिया की फोटो उसमें भी गायब थी.

पोस्टर से गायब हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया

ऐसा दूसरी बार हुआ जब बीजेपी के पोस्टर में सिंधिया का फोटो नहीं लगाया गया है. इस मामले में बीजेपी का कोई भी नेता बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है बीजेपी में इस समय एक म्यान में दो तलवार कैसे रह सकती हैं. यह असंभव है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल-अंचल में बीजेपी का बॉस केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं और ऐसे में कार्यकर्ता दूसरे बड़े नेता को कैसे अपना मान सकते हैं. जो अपना दल बदल कर आया हो.

आरपी सिंह का कहना है कि इससे एक बात तो साफ है की ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल होने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में गुटबाजी साफ नजर आने लगी है. क्योंकि पहले से ही अंचल के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद हैं. ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी कार्यकर्ताओं में अपना वर्चस्व कायम रखना एक बड़ी बात होगी.

बता दें कि मोदी 2.0 के कार्यकाल को एक साल पूरा होने पर ग्वालियर में विज्ञापन जारी किया गया, लेकिन उस विज्ञापन में ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो गायब था. इस विज्ञापन में ग्वालियर चंबल अंचल के बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं का फोटो लगा हुआ था, लेकिन सिंधिया की फोटो कहीं भी नजर नहीं आया.

Last Updated : Jun 11, 2020, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.