ETV Bharat / state

गुना में सिंधिया ने बुजुर्ग महिला से कहा- आप लोगों की बहुत याद आती है, कांग्रेस ने कसा तंज - एमपी चुनाव न्यूज

गुना दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीच सड़क पर लोगों से मुलाकात की और बोले कि आप लोगों की बहुत याद आती है. जिस पर कांग्रेस ने तंज कसा है.

jyotiraditya scindia in guna
सिंधिया पर कांग्रेस का तंज
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:22 PM IST

सिंधिया पर कांग्रेस का तंज

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना दौरे का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है और इस वीडियो को लेकर कांग्रेस सिंधिया का मजाक उड़ाने में लगी है. दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना दौरे पर थे इस दौरान उन्हें सड़क किनारे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लिया और कहा "आप कैसे हैं मुझे आप लोगों की बहुत याद आती है". केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वीडियो पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

कांग्रेस का तंज: इस वीडियो को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी सिंह ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऐसी स्थिति हो रही है कि पहले उन्हें गुना की जनता ने भगाया और उसके बाद वह ग्वालियर में अपने लिए जगह ढूंढ रहे हैं लेकिन न यहां जगह मिल पा रही है और ना वहां पर. इसलिए सिंधिया के पास सिर्फ यादें रह गई है. सिंधिया को सबसे बड़ा कष्ट इस बात का है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह कहां से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उन्हें कोई भी रास्ता समझ में नहीं आ रहा है.

गुना में हार अब वापसी: साल 2019 के लोकसभा चुनाव गुना से हारने के बाद सिंधिया अपने पैतृक सीट गुना अशोकनगर में जाना कम कर दिया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके ही कार्यकर्ता और वर्तमान सांसद के पी सिंह यादव ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसी ही सिंधिया फिर से दोबारा अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि सिंधिया का दर्द उस बुजुर्ग मां के सामने झलक आया, जहां अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की.

  1. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया भूखा शेर, शिवराज खेमे को दलाल
  2. कर्नाटक के एग्जिट पोल पर सिंधिया का बयान, जनता के पोल पर भरोसा, BJP की बनेगी सरकार

जगह तलाश रहे सिंधिया: इसके साथ ही एक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब लगातार ग्वालियर लोकसभा सीट पर नजर बनाए हुए हैं. यही कारण है कि वह लगातार जिले में दौरे कर रहे हैं हालात यह है कि सिंधिया सिर्फ अपने अलावा किसी भी बड़ी नेता को जिले में किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने दे रहे हैं. वह लगातार हर सप्ताह में ग्वालियर आ रहे हैं और अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. इसलिए अंदाजा अब यही लगाया जा रहा है कि सिंधिया आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर पर अपनी जगह तलाशने में जुटे हैं.

सिंधिया पर कांग्रेस का तंज

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना दौरे का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है और इस वीडियो को लेकर कांग्रेस सिंधिया का मजाक उड़ाने में लगी है. दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना दौरे पर थे इस दौरान उन्हें सड़क किनारे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लिया और कहा "आप कैसे हैं मुझे आप लोगों की बहुत याद आती है". केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वीडियो पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

कांग्रेस का तंज: इस वीडियो को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी सिंह ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऐसी स्थिति हो रही है कि पहले उन्हें गुना की जनता ने भगाया और उसके बाद वह ग्वालियर में अपने लिए जगह ढूंढ रहे हैं लेकिन न यहां जगह मिल पा रही है और ना वहां पर. इसलिए सिंधिया के पास सिर्फ यादें रह गई है. सिंधिया को सबसे बड़ा कष्ट इस बात का है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह कहां से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उन्हें कोई भी रास्ता समझ में नहीं आ रहा है.

गुना में हार अब वापसी: साल 2019 के लोकसभा चुनाव गुना से हारने के बाद सिंधिया अपने पैतृक सीट गुना अशोकनगर में जाना कम कर दिया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके ही कार्यकर्ता और वर्तमान सांसद के पी सिंह यादव ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसी ही सिंधिया फिर से दोबारा अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि सिंधिया का दर्द उस बुजुर्ग मां के सामने झलक आया, जहां अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की.

  1. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया भूखा शेर, शिवराज खेमे को दलाल
  2. कर्नाटक के एग्जिट पोल पर सिंधिया का बयान, जनता के पोल पर भरोसा, BJP की बनेगी सरकार

जगह तलाश रहे सिंधिया: इसके साथ ही एक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब लगातार ग्वालियर लोकसभा सीट पर नजर बनाए हुए हैं. यही कारण है कि वह लगातार जिले में दौरे कर रहे हैं हालात यह है कि सिंधिया सिर्फ अपने अलावा किसी भी बड़ी नेता को जिले में किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने दे रहे हैं. वह लगातार हर सप्ताह में ग्वालियर आ रहे हैं और अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. इसलिए अंदाजा अब यही लगाया जा रहा है कि सिंधिया आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर पर अपनी जगह तलाशने में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.