ग्वालियर। सियासत को अपनी फिरकी पर नचाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व आईएएस की फिरकी में फंसकर क्लीन बोल्ड हो गए. सियासत में मझे हुए खिलाड़ी महाराज क्रिकेट की पिच पर क्लीन बोल्ड हो गए. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद भी सिंधिया का कद बढ़ा ही है, अभी वे केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री हैं, लेकिन आज खुद केंद्रीय मंत्री क्रिकेट की पिच पर आउट हो गए. सिंधिया ग्वालियर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे एमआईटीएस कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने कॉलेज प्रबंधक के साथ मीटिंग की और उसके बाद ग्राउंड पर पहुंच गए. क्रिकेट प्रेमी सिंधिया खिलाड़ियों को खेलता देख खुद को रोक नहीं पाए और बल्ला लेकर पिच की स्ट्राइकिंग छोर पर पहुंच गए.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह अब युवकों के साथ खेल रहीं कबड्डी, गरबा डांस पर भी कांग्रेस ने कसा था तंज
केंद्रीय मंत्री स्ट्राइकिंग छोर पर थे और उनके सामने बॉलिंग कर रहे थे उनके करीबी रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता और मेहता ने सिंधिया को आउट कर दिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2 ओवर खेले, जिनमें से 5 बॉल खाली निकली. मंत्री ने कहा कि बुढ़ापे की तर्ज पर नौजवानों के बीच खेलने से ऊर्जा बढ़ती है, फिट इंडिया मूवमेंट भी इसी कड़ी से शुरू किया गया है.
सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर दौरे पर हैं, पहले ही दिन मंत्री के शहर में अलग-अलग कार्यक्रम हैं, उसके बाद दूसरे दिन दशहरा के मौके पर पूजा में शामिल होंगे. इस पूजा में वह अपने राजसी ठाट-बाट के साथ परिवार के साथ आते हैं. पूजा के समय ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ-साथ उनके समर्थक मंत्री पूर्व मंत्री व विधायक शामिल होते हैं.