ग्वालियर। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार शाम को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर से मुलाकात करने के लिए उनके निवास गए. इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकी सिंधिया व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के बीच विमानतल के विस्तार का श्रेय लेने को लेकर काफी दिनों से संंबंध में दरार नजर आने लगी थी.
नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के लोगों ओर अपने बीच हुई अनदरूनी दूरियों को दूर करने में लगे हुए है. माना जा रहा है सिंधिया की ये मुलाकात इसी क्रम का हिस्सा है. पहले सिंधिया पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के घर पहुंचे, उसके बाद सांसद विवेक शेजवलकर के घर पहुंचे, जहां उन्होंने सांसद से मराठी में पहला संवाद कर उनसे हाल पूछा.
30 साल बाद शेजवलकर के घर सिंधिया
सांसद शेजवलकर के मुताबिक सिधिया 30 साल बाद उनके घर आएं थे. इस दौरान सांसद विवेक शेजवलकर ओर सिंधिया के बीच करीब 28 मिनिट तक बातचीत हुई है. शेजवलकर ने सिंधिया को जनसंघ की एक रसीद सौपीं है, जिस के जरिए उन्होंने माधवराव सिंधिया को जनसंघ में शामिल किया था.
अटल बिहारी वाजेपई ओर शेजवलकर के पिता नारायण शेजवलकर ने माधवराव सिंधिया को जनसंघ ज्वाइन कराई थी
चिट्टी वॉर पर बोले सिंधिया
सिंधिया ने विवेक शेजवलकर से मुलाकात कर चिठ्ठी वार पर विराम लगाने का प्रयास किया है. मुलाकात के बाद सिंधिया ने कहा कि विमानतल के विस्तार के लिए दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं. नए एयर टर्मिलन का डिजाइन में दोनों साथ बैठकर फाइनल करेंगे.
मीडिया से बाद करते हुए सिंधिया ने काह कि मेरा शेजवलकर जी के परिवार से पुराना रिश्ता है, इसलिए उनसे मिलने के लिए आया हूं. इसमें कोई राजनीति नही है. सिंधिया ने कहा है कि हम दोनों ने ग्वालियर के नए एयरपोर्ट के टर्मिनल को लेकर उड्यन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकत की थी. जल्द ही ग्वालियर को नया टर्मिनल मिलेने वाला है.
सिंधिया ने बताया कि 2-3 हफ्तें में सर्वे के लिए टीए आएंगी और मुंबई के लिए भी फ्लाइट मिलेंगी
क्या है चिट्टी वॉर
एक हफ्ते पहले नए टर्मिनल को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सहमति दे दीं है, जिसको लेकर सिंधिया और शेजवलकर के समर्थकों के बीच चिट्टी वॉर शुरू हो गया था और टर्मिनल बबने को लेकर क्रिडिट लेने की होड़ मच गई थी.