ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट बाल शिक्षा केंद्र बनाने का उठाएंगे खर्च- सिंधिया - minister imarti devi

ग्वालियर में राज्य स्तरीय पोषण अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने शिरकत की.

प्रदेश में हुई पोषण अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 10:26 PM IST

ग्वालियर। जिले में राज्य स्तरीय पोषण अभियान की शुरुआत कर दी गई है, शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शामिल हुईं.

राज्य स्तरीय पोषण अभियान की हुई शुरुआत

कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पोषण आहार के प्रति जागरूक करना है. पोषण संबंधी ये कार्यक्रम एक माह तक लगातार आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलाये जाएंगे. इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में परिवारों को पोषण आहार लेने के लिए जागरूक करेंगी.

इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुपोषण को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. लोगों की सहायता से प्रदेश भर में 313 आंगनबाड़ी केंद्र बनाया है. जिसमें प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं. इस कार्य के लिए सरकार से पैसे नहीं लिये गये हैं. जिस पर सिंधिया ने कहा कि वह चाहते हैं कि ग्वालियर-चंबल संभाग के 34 विधानसभा क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र, बाल शिक्षा केंद्र के तौर पर डेवलप किया जाएं. इसका खर्च उठाने के लिए भी वह तैयार हैं.

ग्वालियर। जिले में राज्य स्तरीय पोषण अभियान की शुरुआत कर दी गई है, शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शामिल हुईं.

राज्य स्तरीय पोषण अभियान की हुई शुरुआत

कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पोषण आहार के प्रति जागरूक करना है. पोषण संबंधी ये कार्यक्रम एक माह तक लगातार आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलाये जाएंगे. इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में परिवारों को पोषण आहार लेने के लिए जागरूक करेंगी.

इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुपोषण को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. लोगों की सहायता से प्रदेश भर में 313 आंगनबाड़ी केंद्र बनाया है. जिसमें प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं. इस कार्य के लिए सरकार से पैसे नहीं लिये गये हैं. जिस पर सिंधिया ने कहा कि वह चाहते हैं कि ग्वालियर-चंबल संभाग के 34 विधानसभा क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र, बाल शिक्षा केंद्र के तौर पर डेवलप किया जाएं. इसका खर्च उठाने के लिए भी वह तैयार हैं.

Intro:ग्वालियर- ग्वालियर में राज्य स्तरीय पोषण अभियान महा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सूबे की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी शामिल हुई।इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पोषण आहार के प्रति जागरूक करना है यह कार्यक्रम एक माह तक लगातार आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलाया जाएगा। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में परिवारों को पोषण आहार किए जाने को लेकर लोगों को जागरूक करेंगी।


Body:इस मौके को मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए इमरती देवी ने कहा कि उनकी सरकार कुपोषण को खत्म करने के लिए प्रतिबंध है और वह लोग लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। कुपोषण को खत्म करने में अधिकारियों और कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। महिला बाल विकास द्वारा हाल में ही प्रदेश की 313 आंगनवाड़ी केंद्रों में बाल शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इस पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वह चाहते हैं कि ग्वालियर चंबल संभाग के 34 विधानसभा क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्र और बाल शिक्षा केंद्र के तौर पर डेवलप किया जाएं। इसको लेकर जो भी खर्चा आएगा खुद अपनी तरफ से देगा । अनुमान के अनुसार यह राशि लगभग एक करोड़ रुपए होगी।


Conclusion:कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महिला बाल विकास के प्रमुख सचिव अनुपम राजन का कहना है कि हमारे खान-पान में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनमें अच्छा पोषण है।लेकिन जानकारी के अभाव में हम चीजों को बच्चों को नहीं खिलाते हैं जिसके कारण परिवारों के समृद्ध होते हुए भी बच्चों को कुपोषण हो जाता है इस कार्यक्रम के तहत हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस बारे में लोगों को जागरूक करेंगी ।

बाइट - इमरती देवी मंत्री , महिला बाल विकास

बाइट - अनुपम राजन , प्रमुख सचिव महिला बाल विकास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.