ग्वालियर। जिले के जीवाजी यूनिवर्सिटी थाना इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सर्राफा व्यापारी विकास सोनी ने पहले महिला को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उसके बाद दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ित महिला का वीडियो बनाया. वीडियो के आधार पर दो साल तक ब्लैकमेल करता रहा और आठ लाख रुपये ऐंठ लिये. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायात दर्ज कर ली है.
क्या है पूरा मामला
बता दें सिटी सेंटर इलाके में 26 वर्षीय महिला अपनी 3 साल की बेटी के साथ रहती है. महिला का पति शिवपुरी में नौकरी करता है. साल 2017 में सर्राफा व्यापारी विकास सोनी का महिला के घर आना- जाना हुआ. बताया जा रहा है कि 8 अगस्त 2017 को आरोपी विकास सोनी ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया.
इसके बाद आरोपी पीड़ित महिला को ब्लैकमेल करने लगा. वहीं जब आरोपी ने महिला को डरा धमका कर होटल बुलाया. वहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला के साथ गलत हरकत की. जब इसकी जानकारी महिला के पति को लगी तो दोनों ने जाकर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.