ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करने के लिए ग्वालियर पहुंचे (Women Beneficiary Conference in Gwalior). एयरपोर्ट से सीधे सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचलेश्वर महादेव पहुंचे. जहां पूजा पाठ किया और जन दर्शन यात्रा की शुरुआत (रोड शो) की. सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगभग 2 किलोमीटर तक रोड शो कर रहे हैं. उसके बाद राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की चौथी किस्त डालेंगे.
बहनों के खाते में चौथी किस्त होगी ट्रांसफर: बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान इस दौरान लगभग 380 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि ''आज लाडली बहना दिवस है, आज फिर एक करोड़ 31 लाख बहनों के खाते में राशि डाली जाएगी. मेरी 6 लाख बहने और बढ़ गई हैं, इसलिए अब इनकी संख्या एक करोड़ 31 लाख हो गयी है. इन सभी बहनों के खाते में लाडली बहन योजना की राशि डाली जाएगी. पूरे प्रदेश में बहने ग्वालियर से ही जुड़ने वाली हैं.
21 से 23 साल तक की महिलाओं को किया शामिल: एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना का लाभ अब 6 लाख बहनों को अतिरिक्त रूप से मिलेगा. क्योंकि इसमें 21 से 23 साल तक की महिलाओं को शामिल किया गया है. सभी के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व में 21 से 23 साल तक की महिलाओं को इस योजना में शामिल नहीं किया गया था. वहीं ट्रैक्टर रखने वाली महिलाओं को भी इसका लाभ नहीं मिल रहा था. लेकिन अब उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा. ग्वालियर में वे चौथी किस्त के रूप में महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे.
ग्वालियर में भाजपा का मेगा रोड शो: अचलेश्वर महादेव पर पूजा अर्चना करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान शहर में जन दर्शन यात्रा के लिए निकल गए. साथी सरकारी गैर सरकारी संगठनों से यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुलाकात करेंगे. यह जन दर्शन यात्रा अचलेश्वर महादेव से शुरू हुई और सनातन धर्म, मार्ग इंदरगंज, जयंद्रगंज, नदी गेट से होते हुए फूल बाग मैदान तक पहुंचेगी. फूल बाग मैदान में स्थित राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन का आयोजन है. इस आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की सभा करोड़ से अधिक बहनों की खाते में लाडली बहन योजना की चौथी किस्त डालेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सहित तमाम भाजपा के नेता शामिल होंगे.
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों तैनात: सीएम शिवराज की यात्रा और कार्यक्रम को लेकर ग्वालियर में जिला प्रशासन ने चाकचौबंद व्यवस्थाएं की हैं. कोई भी विरोध प्रदर्शन सीएम के काफिले में ना हो इसलिए नो व्हीकल जोन भी बनाए गए हैं. वहीं मुख्य कार्यक्रम फूलबाग के स्थित मैदान में होगा. यहां बारिश से बचने के लिए बड़े शेड लगाकर इंतजाम किए गए हैं. शहर में 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का बल लगाया गया है.