ETV Bharat / state

जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- राहुल गांधी की लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा - जयवर्धन सिंह ग्वालियर पहुंचे

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह आज ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने राहुल गांधी की अपील खारिज के मामले में बीजेपी पर निशाना साधा. जयवर्धन सिंह ने एमपी की शिवराज सरकार पर भी जुबानी हमले किए.

Jaivardhan Singh
जयवर्धन सिंह
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 3:10 PM IST

जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

ग्वालियर। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में चल रही चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल पर अपनी राय दी. ग्वालियर में सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आगामी चुनावों में उन्हें चेहरा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चंबल अंचल में पहले से ही कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है. इसके अलावा पूर्व मंत्री राहुल गांधी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

बौखलाई है बीजेपी: पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने और कोर्ट में उनकी अपील खारिज होने के सवाल पर कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि भाजपा सरकार में किसी तरह की निष्पक्षता नहीं बची है. जो घटनाक्रम हुआ है, वह राजनीतिक दबाव के चलते हुआ है, क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को जो जनसमर्थन मिला है, बीजेपी नेता उसे पचा नहीं पा रहे हैं, लिहाजा वे बुरी तरह से बौखला गए हैं. इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, लेकिन उन्हें आज भी उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा है. राहुल गांधी को न्यायालय से इंसाफ मिलेगा.

कुछ खबर यहां पढ़ें

कांग्रेस मिलकर काम कर रही: एमपी में मदरसों की जांच कराए जाने के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने सीएम और बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव पास आते हैं, तब भाजपा यही प्रयास करती है. ऐसे आदेश के माध्यम से वह गलत संप्रदायिक माहौल बनाएं. मध्यप्रदेश की पहचान हमारे प्रदेश की शांति से सांप्रदायिक एकता से है, मध्य प्रदेश का मतदाता है, वह भी अब परख चुका है कि यह लोग सत्ता में आने के लिये कुछ भी कर सकते हैं. मेरे यह अनुरोध है, हमे सबको साथ लेकर चलना है. मूल बात यह है, जो अपराधी है, उस पर कार्रवाई करो, कानून किसलिए है, जो भी व्यक्ति कानून के खिलाफ जाए उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए. चाहे वह किसी धर्म और संप्रदाय का हो. वहीं चंबल अंचल में सिंधिया के खिलाफ चेहरा बनाए जाने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्वालियर चंबल-अंचल में कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है. हम सब मिलकर चुनावों में काम करेंगे और कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएंगे.

जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

ग्वालियर। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में चल रही चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल पर अपनी राय दी. ग्वालियर में सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आगामी चुनावों में उन्हें चेहरा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चंबल अंचल में पहले से ही कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है. इसके अलावा पूर्व मंत्री राहुल गांधी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

बौखलाई है बीजेपी: पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने और कोर्ट में उनकी अपील खारिज होने के सवाल पर कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि भाजपा सरकार में किसी तरह की निष्पक्षता नहीं बची है. जो घटनाक्रम हुआ है, वह राजनीतिक दबाव के चलते हुआ है, क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को जो जनसमर्थन मिला है, बीजेपी नेता उसे पचा नहीं पा रहे हैं, लिहाजा वे बुरी तरह से बौखला गए हैं. इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, लेकिन उन्हें आज भी उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा है. राहुल गांधी को न्यायालय से इंसाफ मिलेगा.

कुछ खबर यहां पढ़ें

कांग्रेस मिलकर काम कर रही: एमपी में मदरसों की जांच कराए जाने के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने सीएम और बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव पास आते हैं, तब भाजपा यही प्रयास करती है. ऐसे आदेश के माध्यम से वह गलत संप्रदायिक माहौल बनाएं. मध्यप्रदेश की पहचान हमारे प्रदेश की शांति से सांप्रदायिक एकता से है, मध्य प्रदेश का मतदाता है, वह भी अब परख चुका है कि यह लोग सत्ता में आने के लिये कुछ भी कर सकते हैं. मेरे यह अनुरोध है, हमे सबको साथ लेकर चलना है. मूल बात यह है, जो अपराधी है, उस पर कार्रवाई करो, कानून किसलिए है, जो भी व्यक्ति कानून के खिलाफ जाए उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए. चाहे वह किसी धर्म और संप्रदाय का हो. वहीं चंबल अंचल में सिंधिया के खिलाफ चेहरा बनाए जाने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्वालियर चंबल-अंचल में कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है. हम सब मिलकर चुनावों में काम करेंगे और कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.