ग्वालियर। प्रदेशभर में हो रही बारिश के बाद अब ग्वालियर- चंबल अंचल में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है. यही वजह है कि, सोमवार सुबह से ही ग्वालियर-चंबल अंचल के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. ग्वालियर में भी लगातार बारिश हो रही है. अंचल में लगातार पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
ये बारिश किसानों के लिए लाभदायक है, क्योंकि इस समय किसान के खेतों में बोवनी का समय है. इस बारिश का किसान लंबे समय से इंतजार कर रहा था. मौसम वैज्ञानिक की माने तो, लगातार ग्वालियर- चंबल अंचल में रुक- रुककर बारिश होती रहेगी. जो सिस्टम बन रहा है, वो पहले भी ग्वालियर- चंबल अंचल से होकर गुजरा था, लेकिन बारिश नहीं हुई. एक बार फिर यही सिस्टम लौटकर दोबारा आया है.