ग्वालियर। शहर के इंदर गंज थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त गंज में नगर निगम की कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ी (Kachra Collection Vehicle) की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत (Death of Innocent Child) हो गई. जानकारी के अनुसार यह बालिका की मां गाडी में कचना डालने के लिए निकली थी. मां के पीछे-पीछे उसकी 2 साल की मासूम बच्ची भी निकल आई. बच्ची खेलते-खेलते कचरा कलेक्शन वाहन के आगे के पहिए के सामने चली गई. वाहन चालक बच्ची को नहीं देख पाया और उसने गाड़ी चला दी. गाड़ी की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंशुल अग्रवाल चित्रगुप्त गंज में रहते हैं. उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल नगर निगम के कचरा कलेक्शन वाहन में कचरा डालने के लिए घर से निकली थी. नेहा के साथ उनकी 2 साल की बेटी कायू भी निकल गई. इस दौरान बच्ची को ना तो कचरा कलेक्शन करने वाले वाहन के ड्राइवर ने देख और ना ही उसकी मां ने देखा.
राक्षस है Video बनाने वाला! बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का युवकों के साथ कबड्डी खेलते वीडियो वायरल
वाहन चालक ने जैसे ही गाड़ी को आगे बढ़ाया तो बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई. उसने बाहर आकर देखा तो दो साल की मासूम बच्ची गाड़ी के निचे थी. इसके बाद चालक ने बच्ची को उठाया और परिवारजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वाहन चालके के खिलाफ दर्ज किया मामला
घटना इंदर गंज पुलिस थाना क्षेत्र की है. यहां पर एक कचरा कलेक्शन वाहन की चपेट में आने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने नगर निगम के कचरा कलेक्शन वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
- नागेंद्र सिकरवार, सीएसपी, ग्वालियर