ग्वालियर। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने ग्वालियर के चेंबर ऑफ कॉमर्स में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर जल्द ही जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो जाएंगे, क्योंकि संसाधन हमारे पास सीमित हैं.उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी तंत्र और जनप्रतिनिधि जन जागरण कराएं और मीडिया का सहयोग लें.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि मौजूदा दौर में देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है, क्योंकि देश के पास सीमित संसाधन है. बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या से आने वाले समय में अर्थव्यवस्था संकट में घिर सकती है. इसी कारण आने वाले समय में गरीबी, अशिक्षा, भुखमरी, बेरोजगारी, अपराध और जल संकट बढ़ने के चिंताजनक संकेत हैं.
ये भी पढ़े: जनसंख्या विस्फोट पर किया गया व्याख्यानमाला का आयोजन
इंद्रेश कुमार ने कहा कि सिर्फ जन जागरण और प्रचार-प्रसार से काम नहीं चलेगा, क्योंकि 40 साल से हम लोग दो बच्चों के कानून का समर्थन करते आ रहे हैं, लेकिन उसका पालन नहीं हो पा रहा है, इसलिए समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर जन जागरण कार्यक्रम चलाया जाए और जो लोग इसे ना मानें, उनके लिए कानून का सहारा भी लिया जाए. तभी हम आने वाले कल को अपनी पीढ़ी के लिए सुरक्षित कर सकते हैं. कार्यक्रम में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी और पूर्व मंत्री जयभान पवैया भी मौजूद रहे.