ग्वालियर। जिले में पहली बार यूरेनियम और थोरियम खनिज तत्व जमीन के अंदर होने के संकेत मिले हैं. इसकी जानकारी मिलते ही केंद्र सरकार ने उस जगह का सर्वे कराने के लिए प्रशासन को सूचना दी है. बताया जा रहा है कि, केंद्र सरकार की एजेंसी को खनिज की मौजूदगी के संकेत मिले हैं. उसके बाद केंद्र सरकार ने ग्वालियर के मोहना इलाके में बनी हेलीपैड के उपयोग करने के लिए अनुमति मांगी है. अनुमति देने के लिए प्रशासन, वन विभाग और PWD की ओर से प्रस्ताव भेजा जा रहा है. यह सर्वे जियोलॉजिक फिजिकल सर्वेक्षण बताया जा रहा है. इससे हेलीकॉप्टर की मदद से सेटेलाइट के जरिए जमीन में यूरेनियम-थोरियम का पता लगाया जाएगा. वहीं ये सर्वे 2 महीने तक किया जाएगा.
यूरेनियम और थोरियम प्राकृतिक रूप में पाए जाने वाला तत्व है. यूरेनियम का उपयोग परमाणु ईंधन बनाने के लिए होता है. इसका उत्पादन विदेशों की खदानों से होता है. ये दोनों खनिज तत्व भारत में सीमित राज्यों में ही आते हैं. प्रदेश में अभी तक कोई भंडार क्षेत्र नहीं मिला है.
घाटीगांव SDM यूनुस कुरैशी ने बताया कि, केंद्र सरकार की तरफ से खनिज तत्वों का पता लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. इसके लिए मोहना में पहले से ही बने हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से सर्वे शुरू किया जाएगा.