ग्वालियर । शहर में व्यापार मेला प्राधिकरण ने शुक्रवार को मेले के शुभारंभ की तैयारियां पूरी कर ली है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश सरकार के कई मंत्री इस शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इस बार परिवहन विभाग ने ग्वालियर से खरीदे जाने वाले वाहनों पर 50 फ़ीसदी टैक्स की छूट दी है, इसलिए मेले का आकर्षण बढ़ गया है. ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को मेले की तैयारियों का जायजा लिया. मेले में आने वाले सैलानियों और खरीदारों के लिए 160 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. महिलाओं के लिए ब्रेस्टफीडिंग के 4 सेंटर बनाए गए हैं.
खास बात यह है कि पहले ये मेला 10 जनवरी तक लगता था. लेकिन प्राधिकरण ने इस बार तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी थी. यही कारण है कि मेला दिसंबर के आखिरी सप्ताह यानी 27 दिसंबर को ही शुरू हो रहा है. स्थानीय मंत्रियों के अलावा विधायक और जनप्रतिनिधि इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. हालांकि अभी दुकानें पूरी तरह नहीं लग सकी हैं. लेकिन मेला प्राधिकरण का मानना है कि साल के अंत तक मेला पूरी तरह से सज जाएगा.