ग्वालियर। पहली बार कोरोना जैसी महामारी के बीच उप चुनाव होने वाले हैं, संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ऐसे सरकारी कर्मचारियों को चुनाव से दूर रखा जाएगा, जिनकी उम्र ज्यादा है, या फिर वह रिटायरमेंट की करीब है. पहली बार उम्रदराज लोगों की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जाएगी, साथ ही उप चुनाव में पोलिंग पार्टी के लिए 70 प्रतिशत ज्यादा स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए व्यवस्था भी की जा रही है.
बता दें जिले की तीन विधानसभा के 1,188 पोलिंग बूथ पर इस बार चुनाव होने वाले हैं, और इन सभी पोलिंग बूथों पर कुल 4,752 अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनिंग के लिए आठ हजार से ज्यादा कर्मचारी बुलाए जाएंगे, गौरतलब है कि इस उपचुनाव में ग्वालियर जिले की तीनों विधानसभा में कुल 8,28,601 वोटर है और 14,785 पोलिंग बूथों के लिए ड्यूटी स्टाफ को तैयार किया जा रहा है.