ग्वालियर। ग्वालियर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला स्पोर्ट टीचर की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को टीचर के कमरे से एक पिस्टल बरामद हुई है. जिसे देख पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की होगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के रिंकू तोमर की 25 वर्षीय बेटी भारती तोमर की शादी 4 साल पहले लधेड़ी निवासी रवि भदौरिया नाम के युवक से हुई थी. कुछ सालों के बाद उन दोनों के बीच अनबन होने लगी. जिसके बाद वह अपने मायके में रहने के लिए आ गई. भारती तोमर एक निजी स्कूल में स्पोर्ट टीचर की नौकरी करती थी. लेकिन आज मंगलवार की दोपहर चार बजे किसी से उसने फोन पर पहले बात की और उसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं निकली. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग उसके कमरे में जा पहुंचे. जहां उसे घायल हालत में देख एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर जांच की. जब पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो मृतक महिला के सीने पर गोली लगी हुई थी और कमरे से पिस्टल भी मिली थी. जिस पर पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक महिला ने आत्महत्या की होगी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.