ग्वालियर। चुनाव आयोग जल्द ही मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. वहीं मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव करना किसी चुनौती के कम नहीं है. ऐसे में पहली बार चुनाव आयोग 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को पोलिंग बूथ की बजाए घर से ही मतदान करने की सुविधा देने जा रहा है. यह बुजुर्ग मतदात डाक मतपत्र के जरिए घर बैठकर ही वोट डाल सकेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से जल्द ही सूची जारी हो सकती है.
पढ़ें : आज चुनाव आयोग कर सकता है उपचुनाव की तारीख का ऐलान, MP में 28 सीटों पर होना है मतदान
ग्वालियर की तीन सीटों में 8 हजार से ज्यादा बुजुर्ग मतदाता
इसका सबसे बड़ा कारण यह देखने में आ रहा है, क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण जो बुजुर्ग मतदाता वे घर से नहीं निकल पाएगा और उसका घर से निकलना भी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में चुनाव आयोग 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान करने जा रहा है. ग्वालियर जिले में 3 विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं और इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में 8 हजार से अधिक मतदाता बुजुर्ग हैं. ऐसे में इन बुजुर्ग मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिए उनके घर पर ही डाक मतपत्र पेटी के द्वारा मतदान कराया जाएगा.
आज दिल्ली में चुनाव आयोग की पीसी
बता दें कि आज दिल्ली में चुनाव आयोग 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. माना जा रहा है कि आज चुनाव आयोग बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. संभावना जताई जा रही है कि बिहार चुनाव के साथ ही मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा हो सकती है. इससे पहले चुनाव आयोग ने यह संकेत दिए थे कि बिहार विधानसभा के साथ ही मध्यप्रदेश में उपचुनाव कराए जाएंगे.