ग्वालियर। पुलिस और प्रशासन लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ शिंकजा कसते जा रहे है. लिहाजा आज एडीएम रिंकेश वैश्य के नेतृत्व में पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने खनन माफिया के अवैध रेत भंडारण के ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई में एक करोड़ कीमत की अवैध रेत को जब्त किया.
- शहर में मिला अवैध रेत का भंडारण
दअरसल शहर के महाराजपुरा थाना इलाके के शताब्दीपुरम और डीडी नगर में चंबल और सिंध नदी की रेत का अवैध तरीके से भंडारण करके शहर में बेचा जा रहा था. अधिकारियों को अवैध रेत के भंडारण और विक्रय करने की शिकायत लगातार मिल रही थी. शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने कर्यवाई की. कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध रेत जब्त की.
- रेत भंडारण के संबंध में नहीं मिले वैध दस्तावेज
मौके पर मौजूद लोगों से रेत के संबंध में दस्तावेज और अन्य रेत के भंडारण किए जाने के वैध दस्तावेज मांगे. लेकिन वहां मौजूद लोग कागजात उपलब्ध नहीं करा सके. जिसके बाद अवैध रेत का भंडारण करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार लिया. इनके 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक छोटी जेसीबी भी जब्त की गई है. जब्त की गई रेत की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई गई है.
ये भी देखेंः शाजापुर में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 360 ट्रॉली अवैध रेत जब्त
- आरोपियों को गिरफ्तार कर की जा रही है पूछताछ
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं. वहीं इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी पुलिस और प्रशासन ने कहीं है. अचानक हुई छापेमारी कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. प्रशासन का कहना है कि आगे इसी प्रकार रेत का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.