ग्वालियर। ग्वालियर में नए कनेक्शन के नाम पर हो रहा अवैध वसूली होने पर गुस्साए लोगों ने देश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर का घेराव किया. इन लोगों को उपचुनाव के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने आश्वासन दिया था कि उन्हें बेहद कम दामों पर नया बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा. ये सभी लोग शिवनगर घोसीपुरा और सत्यनारायण की टेकरी पर रहने वाले वाशिंदे थे.
नए कनेक्शन के लिए मांग रहे 15 हजार
एक किलो वाट के बिजली कनेक्शन पर सिर्फ ढाई से तीन हजार रुपए खर्च आने की बात उस समय चुनाव लड़ रहे तोमर ने कही थी. लेकिन इन दिनों शिवनगर घोसीपुरा और सत्यनारायण की टेकरी पर रहने वाले लोगों से बिजली कंपनी के कर्मचारी नए कनेक्शन के लिए 13000 से 15000 रुपये तक की मांग कर रहे हैं, इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अधिकांश लोग नए बिजली के कनेक्शन चाहने वाले लोगों में ऐसे हैं. जो मेहनत मजदूरी के पेशे से जुड़े हैं. ऐसे में उन्हें 2-3 किलो वाट का नया कनेक्शन देकर उन पर हर महीने करीब 15000 रुपये का भार डाला जा रहा है. मजदूर लोग इतना पैसा कैसे बिजली कंपनी को चुका सकते हैं.
मंत्री के बंगले के बाहर धरने पर बैठे लोग
स्थानीय लोग बड़ी संख्या में रेस कोर्स रोड पर स्थित मंत्री के बंगले पर पहुंचे, जहां उन्होंने तैनात अमले से मंत्री से मिलने की मांग की. लेकिन अमले द्वारा बताया गया कि मंत्री फिलहाल बंगले पर नहीं है. तब लोगों ने नारेबाजी शुरु कर दी और वहीं धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि तोमर ने उन्हें पहले नया कनेक्शन देने के लिए मिनिमम चार्ज का भरोसा दिया था, अब बिजली कंपनी के कर्मचारी उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं.