ग्वालियर। जिले के आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई करते कंजरो के टपरे पर छापामारा है. जहां जमीन के अंदर ड्रम से भरी अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई है, जिसे जेसीबी मशीन की मदद से जमीन से बहार निकाला गया. वहीं लाहन और शराब के सैंपल लेकर उन्हें नष्ट किया गया है, लेकिन अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी मौका पाकर फरार हो गए. जिनके खिलाफ आबकारी विभाग कार्रवाई कर रही है.
दअरसल ग्वालियर आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि भितरवार के गोंड़ा गांव में कंजरो के टपरे पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. वहीं आबकारी विभाग ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की. छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से सभी लोग फरार हो गए लेकिन इस दौरान जमीन के अंदर अवैध शराब से भरे ड्रम मिले, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया,
इन ड्रमों में लगभग 5 हजार 800 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब और 35 हजार लीटर लहान मिला है. इनके सैंपल लेने के बाद इसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. जबकि जेसीबी से निकालते समय 35 हजार लीटर हाथभट्टी कच्ची मदिरा जब्त की गई है, जिसकी कीमत 30 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है. वहीं आबकारी विभाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.