ग्वालियर। पंकज सिकरवार हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस सीसीटीवी से मिले फुटेज के जरिए चार बदमाशों की पहचान कर ली है. हजीरा थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी है. पुलिस का दावा है कि सभी बदमाश जल्द कब्जे में होंगे.
हजीरा थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में बदमाशों के चेहरे साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. इनमें एक फुटेज परमाल तोमर और सोनू तोमर का मिला है, वहीं दूसरे फुटेज में मुरैना के रिंकू पंडित और आशु तोमर के चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है. पुलिस सभी बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
वैष्णवपुरम इलाके में 10 जुलाई को घात लगाए बदमाशों ने दिनदहाड़े पंकज सिकरवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हुई थी जिसकी मदद से पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है.
पंकज सिकरवार और परमाल तोमर के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर रंजिश चली आ रही थी. रंजिश के चलते अभिषेक तोमर की हत्या कर दी गई थी जिसमें पंकज सिकरवार का नाम सामने आया था. परमाल ने पंकज को रास्ते से हटाने का प्लान मुरैना के अंबाह जेल में बनाया और उसने मुरैना के बदमाशों की मदद से 10 जुलाई को वैष्णवपुरम इलाके में पंकज सिकरवार की गोली मारकर हत्या कर दी.वहीं इस हत्याकांड में रमन चौहान, भाई जी चौहान और राघवेंद्र तोमर के नाम भी सामने आए हैं.