ग्वालियर। प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनावी प्रचार थम चुका है. वहीं चुनावी प्रचार से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने कहा कि मैनें तो सिंधिया को कभी कुत्ता नहीं कहा.
इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी नैरेटिव बदलने में माहिर है. बीजेपी का काम असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाकर किसी भी तरह लोगों को राष्ट्रवाद और दूसरे मामलों में उलझाकर रखना है, जिससे बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान हट सके. सीएम शिवराज द्वारा नालायक कहने पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने उनको कभी नालायक नहीं कहा, बल्कि मैंने तो उनको लायक ही कहा.
मैंने कभी सिंधिया को कुत्ता नहीं कहा
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुत्ता वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने कभी उनको कुत्ता नहीं बोला है. अशोकनगर के लोग इसे भली-भांति जानते हैं. सिधिंया अपने आप को कुछ भी कहें. उन्होंने कहा, ग्वालियर चंबल संभाग की वीर भूमि गद्दारों को कभी क्षमा नहीं करती है. जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को धोखा देकर जनता के साथ गद्दारी की है. उन्हें मतदाता इस चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी.
पढ़ें:फिल्म अभिनेता राजपाल यादव और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से ETV भारत की खास बातचीत
डबरा चुनावी सभा में सिंधिया की जुबान फिसलने के मामले पर पूर्व सीएम ने व्यंगात्मक लहडे में कहा, इन दिनों मन की बात का दौर चल रहा है. सिंधिया के मुंह से भी कांग्रेस को विजयी बनाने की अप्रत्यक्ष रूप से अपील की गई है. कमलनाथ ने कहा कि यह चुनाव प्रदेश की दिशा को तय करने वाला चुनाव है. उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया, सौ रुपये में 100 यूनिट बिजली दी. वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाई तो कौन सा गुनाह किया. लेकिन शिवराज सिंह ने पिछले दरवाजे से संवैधानिक मान्यताओं को धता बताते हुए सत्ता हासिल की. इसलिए इस बार जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है. ये उपचुनाव में बात साफ हो जाएगी.
पढ़ें:वायरल वीडियो: सिंधिया की मतदाताओं से अपील, तीन नवंबर को हाथ के पंजे पर मुहर लगाना है
बता दें बीते दिन ग्वालियर के डबरा में सभा को संबोधित करने पहुंचे सिंधिया की जुबान फिसल गई थी. सिंधिया ने बीजेपी के फूल की जगह कांग्रेस का हाथ मजबूत करने को कह दिया. सिंधिया के उस बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए 3 नवंबर को मतदान है. वहीं 10 नवंबर को चुनावी परिणाम आएंगे.