ग्वालियर। शराब पीने से रोकने पर पति ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया. घटना बिजौली थाना क्षेत्र के सुमेरपारा गांव की है. यहां रहने वाला दलवीर सिंह एक प्राइवेट फैक्ट्री में मैनेजर का काम करता है. दलवीर सिंह पहले कम शराब पीता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से वह सुबह और शाम ज्यादा शराब पीने लगा. लगातार शराब पीने पर पत्नी सर्वजीत कौर से उसका आए दिन विवाद होता रहता था. मंगलवार की रात दलवीर को पत्नी ने शराब पीने से रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया. रात के समय विवाद के बाद दोनों शांत हो गए.
वहीं बुधवार की सुबह दलवीर शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दलबीर ने अवैध बंदूक निकाल कर पत्नी को गोली मार दी. इस दौरान दलवीर सिंह का बेटा सचदेव सिंह आ गया, जिसे दलवीर ने अपने सामने खड़ा कर लिया. फिर उससे पावरबैंक मांगने की बात कह कर बाहर भेज दिया. पिता की इस हरकत को देख बेटा मामले को समझ गया और अपने रिश्तेदारों को घर पर ले आया, लेकिन उससे पहले दलवीर हत्या कर फरार हो गया था.
मामले की जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची, जहां जांच कर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने दलवीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.