ग्वालियर। जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर एक गांव में पति ने पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह अन्य लोगों से हंसकर बात करती थी. इससे पति को उसके चरित्र पर संदेह होने लगा था. दो बच्चों की मां को गला घोट कर मारने के बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया है.
दरअसल डबरा के अमरापुर खेरी में एक पति ने पत्नी की कलेश के चलते गला दबाकर बीती रात हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. जैसे ही सुबह पड़ोसियों को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को अवगत कराया. जिस पर मौके पर पहुंची डबरा देहात थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
वहीं पर मृतक महिला रेखा पाल के परिजनों की बात माने तो उनका कहना है कि रेखा की शादी को अभी 9 साल ही गुजरे थे और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. दोनों पति-पत्नी में आए दिन विवाद होते रहते थे. जिसके चलते रेखा ग्वालियर में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रही थी. उसका पति उसे ग्वालियर से डबरा लेकर आया था. जहां बीती रात दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और आरोपी पति राम अवतार पाल ने रेखा का गला दबाकर हत्या कर दी है.
वहीं अब डबरा देहात थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पति को डबरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध थे. वह उसे समझा रहा था तो वह नहीं समझी तो उसे गुस्सा आ गया और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.