ग्वालियर। ग्वालियर में एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पीएम हाउस भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र इलाके के चिरपुरा गांव रहने वाले हरिभलब बंजारा ने अपने मायके घाटीगांव के पंचमपुरा में रह रही पत्नी भूता बंजारा का पहले गला दबाया फिर पत्थरों से पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव पर रजाई डाल कर मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक महिला के 4 साल के बच्चे गिर्राज से पूछताछ की. उसने बताया कि माता-पिता के बीच बीती रात किसी बात पर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक महिला के बच्चे के बयान के आधार पर मृतक महिला के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करआरोपी की तलाश शुरू कर दी है.