ग्वालियर। शहरों के बाजार पूरी तरह राममय हो चुके हैं. हर जगह बाजारों में भगवा ध्वज लहरा रहा है. दुकानों में भी श्री राम से जुड़ी सामग्री की बिक्री बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि 22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या लौटेंगे तो हम भी अपने घरों में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करा कर उन्हें विराजमान कराएंगे. बाजार में आरआर मेटल स्टोर के संचालक ने बताया कि इस समय अन्य मूर्तियों की अपेक्षा राम दरबार की डिमांड बहुत ज्यादा है. 22 जनवरी को जो भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होनी है तो लोग इस मुहूर्त के लिए हर धातु की मूर्तियां राम दरबार के रूप में ले जा रहे हैं. जिसका जितनी समर्थ है, अपने अनुसार ले जा रहा है. 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का राम दरबार आसानी से बिक रहा है.
सोने के भी बनवा रहे श्रीराम दरबार : कई व्यक्ति तो सोने का राम दरबार भी बनवा रहे हैं. आकार में भले ही छोटे हों लेकिन लोगों की आस्था भगवान राम के प्रति राम दरबार के रूप में देखी जा रही है. व्यापारियों का कहना है कि राम दरबार के प्रति युवाओं में भी जारी जोश है. भगवान राम के प्रति आस्था को लेकर लोग राम दरबार बड़ी संख्या में ले रहे हैं. फिर चाहे वह पीतल का दरबार हो अथवा स्टील या कांसे का. यहां तक कि सोने के राम दरबार को खरीदने से भी लोग नहीं हिचक रहे. रोजाना तकरीबन 800 से 1000 मूर्तियां राम दरबार के रूप में लोग ले जा रहे हैं.
ALSO READ: |
सराफा बाजार में भी राम की धूम : सराफा बाजार में भी राम की धूम देखने को मिल रही है. सराफा बाजार में कई प्रकार के आभूषण श्री राम को लेकर आ रहे हैं. गहना ज्वैलर्स के बिजनेस हेड मोहित सोनी ने बताया है कि बाजार में इन दिनों राम मंदिर की छवि अंकित सोने चांदी के सिक्कों की खास मांग है. इन सिक्कों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके साथ राम जन्मभूमि अयोध्या की मिट्टी भी रखी गई है. इसके साथ जय श्री राम के पेंडेंट राम, लक्ष्मण, सीता की मूर्तियां राम मंदिर के स्ट्रक्चर आदि खरीदे जा रहे हैं. इनकी रेंज 3 हजार से शुरू है.