ग्वालियर। गृहमंत्री बाला बच्चन ने जेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी माफिया को सर नहीं उठाने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मध्य प्रदेश के बड़े मामलों की लिस्टिंग कर ली है. एक-एक करके सब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एमपी में मकोका जैसे कानून लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल नए कानून की जरूरत नहीं है. समय आने पर अगर जरूरत पड़ी तो नया कानून बनाएंगे, फिलहाल जो कानून है उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी. कल सीएम कमलनाथ द्वारा पुलिस प्रशासन को फ्री हैंड देने के मामले पर उन्होंने कहा अक्सर यह होता था कि कुछ लोग फोन करके पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने से रोकने की बात करते थे. इसी के मद्देनजर पुलिस को यह कहा गया है कि किसी का भी फोन आए और वह गलत हो तो कार्रवाई करें.