ग्वालियर। नाथूराम गोडसे की पूजा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. ग्वालियर में एक बार फिर नाथूराम गोडसे की पूजा की गई. इसको लेकर कमलनाथ सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की उसकी पूजा की जाना बेहद ही अफसोस और दुःख की बात है.
इससे पहले 16 नवंबर को हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे का 70वां बलिदान दिवस मनाया था और गोडसे की पूजा की थी. जिसके बाद विवादित पर्ची भी बांटी गई थीं. पुलिस ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. घटना के बाद हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने मंगलवार को फिर ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की पूजा की.