ग्वालियर। ग्वालियर में इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन सोमवार का रहा. जहां तापमान 47.8 दर्ज किया गया है. पिछले दो दशक में 10 जून को इतना तापमान कभी नहीं रहा. बढ़े हुए तापमान का असर पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल में देखने को मिला जहां, सभी लोग सूरज के तेवरों के आगे बेदम नजर आए.
ग्वालियर में गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. सोमवार को तापमान सुबह 11 बजे ही 46 डिग्री सेल्सियस को छू लिया गया. जबकि दोपहर 3:30 बजे तापमान बढ़कर 47.8 हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कर्मी में बढ़ोतरी का कारण मानसून का लेट आना है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह बाद मानसून केरल में आया है इसलिए आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम में कोई तब्दीली नहीं होगी. यानि गर्मी का प्रकोप इसी तरह जारी रहेगा.
बढ़ते तापमान का असर गरीब मजदूर और दोपहिया वाहन चालकों पर देखा गया. यह लोग तेज गर्मी में मजबूरी में ही अपने घर से निकले. लेकिन वाहन चालकों को अपने वाहन को चलाने में खासी परेशानी महसूस हुई. आंखों में जलन, कान में गर्म हवा और हथेलियों पर जलन का अनुभव लोगों ने किया. लोगों का कहना है कि ऐसी गर्मी पिछले तीन चार दशकों में उन्होंने नहीं देखी है.