ग्वालियर। कोरोना वायरस के चलते हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ और जिला न्यायालय में स्थगित हुई सुनवाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरु किया गया है. सिर्फ ज्यादा जरुरी प्रकरणों की ही सुनवाई की जा रही है, वहीं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने इस नई तकनीक को भविष्य में अपनाए जाने पर भी जोर दिया है.
दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 1 महीने से हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में कई महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई नहीं हो पा रही है. मुख्य पीठ जबलपुर के निर्देश पर अब हाईकोर्ट और जिला न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई शुरू कर दी गई है. पहले दिन हाईकोर्ट में दो और जिला न्यायालय में करीब आधा दर्जन मामलों पर सुनवाई हुई. इसमें युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद देने भ्रष्टाचार के आरोपी को जमानत देने सहित अन्य मामले शामिल थे.
पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता का मानना है कि कोरोना वायरस संक्रमण ने दुनिया के सामने नई चुनौती पेश की है. साथ ही दुनिया में मौजूद अत्याधुनिक संसाधनों को अपनाने का रास्ता दिखा दिया है. जिसके कारण भविष्य में हमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई अपनानी होगी. इसमे पक्षकार अधिवक्ताओं को उनका समय और पैसा बचने की संभावना है. साथ ही न्यायालयों में भीड़-भाड़ नहीं होने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सही तरीके से किया जाएगा और लोग भी सुरक्षित रहेंगें.