ETV Bharat / state

सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को लगाई जाएगी वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्री - Health Minister prabhuram chaudhary

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन आते ही प्रदेश में सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद गाइडलाइन के मुताबिक लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.

corona vaccine
कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 4:40 PM IST

ग्वालियर। 27 नवबंर से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरु हो गया था. हालांकि, ये वैक्सीन कब तक लोगों को उपलब्ध हो पाएगी, इस बात से पर्दा नहीं उठ पाया है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने वैक्सीन को लेकर एक बात साफ कर दी है. उन्होंने कहा है कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी.

कोरोना योद्धाओं को लगाई जाएगी वैक्सीन

गाइडलाइन के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी वैक्सीन

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक अनौपचारिक बैठक के लिए मंत्री ग्वालियर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जल्द ही सरकार कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी. वैक्सीन कब तक आएगी इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन अगले साल के शुरुआती महीनों में कभी भी वैक्सीन आ सकती है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से कोरोना वैक्सीन लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी.

कोरोना योद्धाओं को सबसे पहले लगाई जाएगी वैक्सीन

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे मैदानी अमले को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिश है कि सभी को कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता हो.

कोवैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल भोपाल में शुरू

कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शनिवार से भोपाल में शुरू हो चुका है. पहले दिन 20 वॉलेंटियर्स को ट्रायल के तहत डोज दिया गया. शुरू हुए कोवैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल 21 जनवरी तक चलेगा, जिसमें करीब 100 लोगों को डोज दिया जाएगा.

corona vaccine
कोरोना टीकाकरण

पढ़ें-कोवैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल आज से शुरू

27 नवंबर से प्रदेश में शुरू हुआ था वैक्सीन का ट्रायल

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 27 नवंबर से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ था. पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन ट्रायल का पहला चरण हुआ था, जिसमें पहले दिन करीब 7 लोगों को टीका लगाया था. वहीं 100 से ज्यादा लोगों की काउंसलिंग की गई थी. जिस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुशी जताई थी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि यह प्रदेश के लिए अच्छी बात है कि यहां वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है. इससे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी और लोगों का आत्मबल मजबूत होगा.

कोरोना वैक्सीन ट्रायल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई खुशी, कहा- लोगों का आत्मबल होगा मजबूत

सीएम शिवराज भी कर चुके हैं ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐलान कर चुके हैं कि, टीकाकरण को लेकर मध्यप्रदेश में पूरी तैयारियां की जा रही हैं. कोल्ड चैन और उसके साथ-साथ टीकाकरण के लिए जरूरी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. प्रशिक्षण का कार्य लगातार जारी है. जिससे वैक्सीन आते ही टीकाकरण का काम तेजी से किया जा सके. राज्य स्तरीय समिति पहले ही बनाई जा चुकी हैं. जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं. इसके अलावा हर जिले में और ब्लॉक स्तर तक एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.

पढ़ें-मध्यप्रदेश में बिना किसी देर के लगेगी कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण का प्लान तैयारः सीएम शिवराज

पहले इनको लगेगा टीका

शिवराज सरकार साफ कर चुकी है कि, कोरोना वैक्सीन जैसे ही आती है, वैसे मध्यप्रदेश में सबसे पहले प्रदेश के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के करीब 30 लाख सीनियर सिटीजन का टीकाकरण होगा. इसके पीछ सरकार की वजह है कि, इस तबके के लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है.

corona vaccine
कोरोना वैक्सीन

पढ़ें-इंदौर में 30 हजार लोगों को लगेगी पहले चरण में वैक्सीन, केंद्र सरकार को भेजी सूची

लोगों से एहतियात बरतने की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि, अभी वैक्सीन नहीं आई है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, कोरोना से बचाव में लापरवाही नहीं करना है. कोरोना वायरस से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम मास्क ही है. इसलिए मास्क लगाएं और दूरी बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने सभी समाज सेवी संगठनों से भी अपील की है कि, वे लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें.

ग्वालियर। 27 नवबंर से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरु हो गया था. हालांकि, ये वैक्सीन कब तक लोगों को उपलब्ध हो पाएगी, इस बात से पर्दा नहीं उठ पाया है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने वैक्सीन को लेकर एक बात साफ कर दी है. उन्होंने कहा है कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी.

कोरोना योद्धाओं को लगाई जाएगी वैक्सीन

गाइडलाइन के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी वैक्सीन

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक अनौपचारिक बैठक के लिए मंत्री ग्वालियर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जल्द ही सरकार कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी. वैक्सीन कब तक आएगी इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन अगले साल के शुरुआती महीनों में कभी भी वैक्सीन आ सकती है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से कोरोना वैक्सीन लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी.

कोरोना योद्धाओं को सबसे पहले लगाई जाएगी वैक्सीन

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे मैदानी अमले को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिश है कि सभी को कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता हो.

कोवैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल भोपाल में शुरू

कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शनिवार से भोपाल में शुरू हो चुका है. पहले दिन 20 वॉलेंटियर्स को ट्रायल के तहत डोज दिया गया. शुरू हुए कोवैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल 21 जनवरी तक चलेगा, जिसमें करीब 100 लोगों को डोज दिया जाएगा.

corona vaccine
कोरोना टीकाकरण

पढ़ें-कोवैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल आज से शुरू

27 नवंबर से प्रदेश में शुरू हुआ था वैक्सीन का ट्रायल

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 27 नवंबर से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ था. पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन ट्रायल का पहला चरण हुआ था, जिसमें पहले दिन करीब 7 लोगों को टीका लगाया था. वहीं 100 से ज्यादा लोगों की काउंसलिंग की गई थी. जिस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुशी जताई थी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि यह प्रदेश के लिए अच्छी बात है कि यहां वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है. इससे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी और लोगों का आत्मबल मजबूत होगा.

कोरोना वैक्सीन ट्रायल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई खुशी, कहा- लोगों का आत्मबल होगा मजबूत

सीएम शिवराज भी कर चुके हैं ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐलान कर चुके हैं कि, टीकाकरण को लेकर मध्यप्रदेश में पूरी तैयारियां की जा रही हैं. कोल्ड चैन और उसके साथ-साथ टीकाकरण के लिए जरूरी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. प्रशिक्षण का कार्य लगातार जारी है. जिससे वैक्सीन आते ही टीकाकरण का काम तेजी से किया जा सके. राज्य स्तरीय समिति पहले ही बनाई जा चुकी हैं. जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं. इसके अलावा हर जिले में और ब्लॉक स्तर तक एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.

पढ़ें-मध्यप्रदेश में बिना किसी देर के लगेगी कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण का प्लान तैयारः सीएम शिवराज

पहले इनको लगेगा टीका

शिवराज सरकार साफ कर चुकी है कि, कोरोना वैक्सीन जैसे ही आती है, वैसे मध्यप्रदेश में सबसे पहले प्रदेश के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के करीब 30 लाख सीनियर सिटीजन का टीकाकरण होगा. इसके पीछ सरकार की वजह है कि, इस तबके के लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है.

corona vaccine
कोरोना वैक्सीन

पढ़ें-इंदौर में 30 हजार लोगों को लगेगी पहले चरण में वैक्सीन, केंद्र सरकार को भेजी सूची

लोगों से एहतियात बरतने की अपील

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि, अभी वैक्सीन नहीं आई है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, कोरोना से बचाव में लापरवाही नहीं करना है. कोरोना वायरस से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम मास्क ही है. इसलिए मास्क लगाएं और दूरी बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने सभी समाज सेवी संगठनों से भी अपील की है कि, वे लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें.

Last Updated : Dec 27, 2020, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.