ग्वालियर। देशभर में लगातार कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की गिनती बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. संदिग्ध मरीजों के लिए जिले भर में 5 बड़े अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जहां पर स्वास्थ्य टीम की निगरानी में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा.
जिला अस्पताल ,मिलिट्री अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और बिरला हॉस्पिटल में 32 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा क्वॉरेंटाइन करने के लिए जिले में 1100 बेड बनाए गए हैं, जिसमें से 250 बेड मिलिट्री हॉस्पिटल में हैं. इसके अलावा शहर के अलग-अलग अस्पतालों और नर्सिंग कॉलेजों भी तैयार हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसके वर्मा का कहना है कि स्वास्थ विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर एक हेल्प डेस्क भी बनाई है, जिस पर स्वास्थ्य की टीम मौजूद रहेगी. हेल्पडेस्क की मदद से संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलेगी. हेल्पनंबर भी जारी किया गया है.