ETV Bharat / state

Gwalior Trade Fair: आज होगा व्यापार मेले का औपचारिक उद्घाटन, CM शिवराज समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 12:32 PM IST

शनिवार शाम ग्वालियर व्यापार मेले की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसमें सीएम वर्चुअली शामिल होंगे. (Gwalior Trade Fair) केंद्रीय मंत्री सिधिया, नरेंद सिंह तोमर समेत कई नेता उस उद्घायन समारोह में शामिल होंगे, वैसे मेले की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है.

inauguration of gwalior trade fair
ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत

ग्वालियर। 25 दिसंबर से टलते आ रहे ग्वालियर व्यापार मेले का औपचारिक उद्घाटन शनिवार शाम को होगा, (Gwalior Trade Fair) हालांकि मेला एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गया है. मेले का उद्घाटन समारोह सायंकाल 6.30 बजे मेला परिसर स्थित कला मंदिर रंगमंच में आयोजित होगा. इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन वर्चुअली शामिल होंगे. मेले के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर समेत राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बार-बार बदली उद्घाटन की तारीख: वैसे तो मेले के उद्घाटन की तिथि तय है मेला हर वर्ष 25 दिसंबर को शुरू होता है, लेकिन इस बार असमंजस बना रहा और मेले का शुभारंभ 1 जनवरी को हुआ. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाकायदा अपना टूर प्रोग्राम भेज दिया कि 7 जनवरी को उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे, जबकि उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने कहा कि अभी कार्यक्रम तय नहीं है. इसके बाद बीजेपी की गुटबाजी के चलते सिंधिया का दौरा ही रद्द हो गया, इसकी वजह सिंधिया का खराब स्वास्थ्य बताया गया और फिर आपस में चर्चा के बाद आज यानि 7 जनवरी की तारीख तय की गई.

Gwalior व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर मिलेगी रोड टैक्स में छूट, जानिए किस वाहन की खरीद पर होगा कितना फायदा

2 दिन अंचल में रहेंगे सिंधिया: केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 जनवरी को जिले के 2 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, यहां वे आज दिनभर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाम 5 बजे फूलबाग में भूमिपूजन, 5:20 बजे इंटक मैदान में श्रमिकों को पट्टा वितरण करेंगे. सिंधिया शाम 6.30 बजे कला मंदिर रंगमंच मेला पहुंचकर मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. ग्वालियर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया 8 जनवरी को रूपसिंह स्टेडियम पहुंचकर ग्वालियर खेल महोत्सव का उदघाटन करेंगे, इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

ग्वालियर। 25 दिसंबर से टलते आ रहे ग्वालियर व्यापार मेले का औपचारिक उद्घाटन शनिवार शाम को होगा, (Gwalior Trade Fair) हालांकि मेला एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गया है. मेले का उद्घाटन समारोह सायंकाल 6.30 बजे मेला परिसर स्थित कला मंदिर रंगमंच में आयोजित होगा. इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन वर्चुअली शामिल होंगे. मेले के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर समेत राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बार-बार बदली उद्घाटन की तारीख: वैसे तो मेले के उद्घाटन की तिथि तय है मेला हर वर्ष 25 दिसंबर को शुरू होता है, लेकिन इस बार असमंजस बना रहा और मेले का शुभारंभ 1 जनवरी को हुआ. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाकायदा अपना टूर प्रोग्राम भेज दिया कि 7 जनवरी को उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे, जबकि उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने कहा कि अभी कार्यक्रम तय नहीं है. इसके बाद बीजेपी की गुटबाजी के चलते सिंधिया का दौरा ही रद्द हो गया, इसकी वजह सिंधिया का खराब स्वास्थ्य बताया गया और फिर आपस में चर्चा के बाद आज यानि 7 जनवरी की तारीख तय की गई.

Gwalior व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर मिलेगी रोड टैक्स में छूट, जानिए किस वाहन की खरीद पर होगा कितना फायदा

2 दिन अंचल में रहेंगे सिंधिया: केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 जनवरी को जिले के 2 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, यहां वे आज दिनभर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाम 5 बजे फूलबाग में भूमिपूजन, 5:20 बजे इंटक मैदान में श्रमिकों को पट्टा वितरण करेंगे. सिंधिया शाम 6.30 बजे कला मंदिर रंगमंच मेला पहुंचकर मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. ग्वालियर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया 8 जनवरी को रूपसिंह स्टेडियम पहुंचकर ग्वालियर खेल महोत्सव का उदघाटन करेंगे, इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.