ग्वालियर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर शनिवार के दिन ग्वालियर पहुंचे. यहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान राहुल गांधी से उनके रिश्तों को लेकर मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछे. इस दौरान सिंधिया ने राहुल गांधी की 16 साल की दोस्ती बनाम 3 साल कि, दुश्मनी पर कहा कि, मेरी न किसी से दोस्ती है न दुश्मनी. सिंधिया राजपरिवार का इतिहास इसका गवाह है कि, इस परिवार का मकसद जनसेवा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पहले पायदान पर जिले को आगे बढ़ाना पहला लक्ष्य है.
गांव-गांव विकास पहुंचाने का लक्ष्य: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में उत्तराखंड दौरे से वापस लौटे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि, पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि, कैबिनेट स्तर के केंद्रीय मंत्रियों ने सीमावर्ती राज्यों में रात बिताई है. इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है. वे सोचते हैं कि, सरकारी विकास योजना सिर्फ शहरी क्षेत्र तक सीमित न रहे बल्कि गांव-गांव तक पहुंचे. यही कारण है कि, हमारा देश और हमारा राज्य निरंतर तरक्की कर रहा है.
किसानों के हित में हो रहा काम: सिंधिया ने कहा संकट की घड़ी में सिंधिया राजपरिवार हमेशा अन्नदाताओं के साथ खड़ा रहा है. पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों के हित में लगातार काम कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ हैं. तत्काल उन्हें मुआवजा की राशि प्रदान कराई जाएगी.
इंदौर से दुबई शुरू होगी हवाई सेवा: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, इंदौर को जल्द एक अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा मिलने वाली है. इंदौर से दुबई तक हवाई सेवा शुरू करने की योजना बन रही है. इसको जल्द धरातल पर लाया जाएगा. उन्होंने कहा ग्वालियर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का कार्य तेजी से चल रहा है. वह खुद ग्वालियर एयर टर्मिनल के निर्माण की समीक्षा कर रहे हैं.