ETV Bharat / state

Tomar On Rahul: केंद्रीय मंत्री तोमर ने राहुल गांधी के वक्तव्य को बताया लॉन्चिंग फेल, कहा-50 फीसदी कमीशन का पत्र कांग्रेस की करतूत - ग्वालियर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में उठाए गए मणिपुर के मुद्दे को कांग्रेस की लॉन्चिंग फेल बताया. उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, बीजेपी सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेने के आरोप वाली चिट्ठी को कांग्रेस की करतूत बताया.

Narendra Tomar On Rahul Gandhi
नरेंद्र सिंह तोमर का राहुल गांधी का निशाना
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 12:35 PM IST

नरेंद्र सिंह तोमर का राहुल गांधी का निशाना

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर सांसद राहुल गांधी के वक्तव्य को कांग्रेस की लॉन्चिंग फेल बताया है. उन्होंने कहा है कि ''मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सामने स्थिति को साफ कर दिया है. वहां शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं, अतिरिक्त फोर्स वहां भेजा गया है. इसके अलावा प्रभावित लोगों को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं." गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शनिवार रात ग्वालियर पहुंचे,जहां वे रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

राहुल ने केंद्र सरकार पर किया था हमला: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक मणिपुर नहीं जाने और वहां की स्थिति साफ नहीं करने को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन बीजेपी के नेता इसमें राहुल गांधी की लॉन्चिंग ढूंढ रहे हैं.

सरकार को बदनाम करने की साजिश: वहीं, राजनीतिक गलियारों में इन दिनों मध्य प्रदेश में पेटी कांट्रेक्टर्स के 50 फीसदी कमीशन संबंधी पत्र को लेकर जमकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस मामले में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि ''कांग्रेस के लोगों ने यह फर्जी पत्र तैयार किया है. यह प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश है. बीजेपी सरकार इसकी जांच पड़ताल कर रही है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.''

Also Read:

बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र बहाल: चीफ इलेक्शन कमिश्नर के चयन से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को हटाने और केंद्र सरकार के बहुमत वाली चयन समिति के बिल के सवाल पर मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि ''कांग्रेस को आपातकाल याद रखना चाहिए, जिसमें लोगों के मूलभूत अधिकारों का दमन किया गया था और देश की संवैधानिक संस्थाओं को बंधक बनाकर उसका राजनीतिक दुरुपयोग किया गया था.'' केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि ''बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र बहाल है. केंद्र सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाना सही नहीं है.''

नरेंद्र सिंह तोमर का राहुल गांधी का निशाना

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर सांसद राहुल गांधी के वक्तव्य को कांग्रेस की लॉन्चिंग फेल बताया है. उन्होंने कहा है कि ''मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सामने स्थिति को साफ कर दिया है. वहां शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं, अतिरिक्त फोर्स वहां भेजा गया है. इसके अलावा प्रभावित लोगों को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं." गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शनिवार रात ग्वालियर पहुंचे,जहां वे रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

राहुल ने केंद्र सरकार पर किया था हमला: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक मणिपुर नहीं जाने और वहां की स्थिति साफ नहीं करने को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन बीजेपी के नेता इसमें राहुल गांधी की लॉन्चिंग ढूंढ रहे हैं.

सरकार को बदनाम करने की साजिश: वहीं, राजनीतिक गलियारों में इन दिनों मध्य प्रदेश में पेटी कांट्रेक्टर्स के 50 फीसदी कमीशन संबंधी पत्र को लेकर जमकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस मामले में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि ''कांग्रेस के लोगों ने यह फर्जी पत्र तैयार किया है. यह प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश है. बीजेपी सरकार इसकी जांच पड़ताल कर रही है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.''

Also Read:

बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र बहाल: चीफ इलेक्शन कमिश्नर के चयन से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को हटाने और केंद्र सरकार के बहुमत वाली चयन समिति के बिल के सवाल पर मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि ''कांग्रेस को आपातकाल याद रखना चाहिए, जिसमें लोगों के मूलभूत अधिकारों का दमन किया गया था और देश की संवैधानिक संस्थाओं को बंधक बनाकर उसका राजनीतिक दुरुपयोग किया गया था.'' केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि ''बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र बहाल है. केंद्र सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाना सही नहीं है.''

Last Updated : Aug 13, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.