ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है एक मुस्लिम युवक आमिर खान ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक कहकर दे दिया. पति आमिर खान गुजरात में इंजीनियर है और पत्नी ग्वालियर में रहती है. इन दोनों की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. इसकी शिकायत के लिए पीड़ित पत्नी पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. बता दें कि सिंधी कॉलोनी में रहने वाली एक मुस्लिम युवती का निकाह शहर के ही अबादपुरा में रहने वाले इंजीनियर आमिर खान के साथ हुआ था. पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका निकाह 15 मई 2014 को हुआ था. उस दौरान उसके पिता ने दहेज में एक पल्सर गाड़ी और सोने-चांदी के जेवरात भी दिए थे.
पति पर लगाए ये आरोप: पीड़ित पत्नी ने बताया कि "गुजरात में नौकरी करने के दौरान उसने मुझे और मेरी बेटी को घर पर छोड़ दिया और कहा कि छोटा है इसलिए घर पर देखभाल होती रहेगी. इस दौरान आमिर किसी दूसरी लड़की के चक्कर में पड़ गया. जब इस बात की जानकारी पत्नी को लगी तो वह अपनी बेटी को लेकर वहां पर पहुंच गई और उसके बाद वह घर पर आकर पत्नी और बच्चे की पिटाई करता था. साथ ही दहेज के लिए भी प्रताड़ित करने लगा और उसके बाद उसने पत्नी और बच्चे को मायके छोड़ दिया. वह लगातार पिछले 6 महीने से बच्चे और खुद को ले जाने की गुहार लगा रही है."
ये खबरें भी पढ़ें... |
दोनों की होगी काउंसलिंग: महिला ने बताया कि बीती रात पति का फोन आया और उसने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़ित पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर की है. शिकायत में पीड़ित पत्नी ने बताया है कि उसका पति लगातार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित और मारपीट करता है. वह किसी दूसरी युवती के संपर्क में है, इसलिए वह मुझे मायके से लेने नहीं आ रहा है. जब उसने जाने का दबाव बनाया तो उसने फोन पर तीन तलाक दे दिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने संबंधित थाना को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस मामले की काउंसलिंग कराने की बात कही है.