ETV Bharat / state

DIG की पत्नी से ठगी के तीन आरोपी फरीदाबाद से पकड़ाए, नौकरानी उपलब्ध कराने के नाम पर की थी ऑनलाइन ठगी - अशोक जादौन सीएसपी

Gwalior Thugs Cheat DIG Wife: मध्य प्रदेश पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चंबलडीआईजी की पत्नी को ठगने वाले तीन आरोपियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने नौकरानी उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की थी.

Gwalior Thugs Cheat DIG Wife
डीआईजी की पत्नी से ठगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 8:31 AM IST

अशोक जादौन,सीएसपी

ग्वालियर। शहर में चंबल डीआईजी सौरभ सिन्हा की पत्नी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. उनसे डीआईजी की पत्नी से ठगी गई रकम भी बरामद की गई है. पुलिस अब आरोपियों से उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि ''चंबल डीआईजी की पत्नी के साथ धोखाधड़ी के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.''

ऑनलाइन उपलब्ध कराई मेड: उल्लेखनीय है कि चंबल डीआईजी सौरभ सिन्हा की पत्नी मेघा को अपने घर के लिए एक मेड की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने इंटरनेट का सहारा लिया. उन्होंने इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्च कर राधा प्लेसमेंट सर्विस नाम की संस्था पर संपर्क कर अपने घर के लिए एक मेड काम करने के लिए अरेंज की. उन्होंने बाकायदा ऑनलाइन गुड़िया नाम की महिला से वीडियो कॉलिंग कर चर्चा भी की थी. बातचीत हो जाने के बाद कमीशन के तौर पर उन्होंने कंपनी को 37 हजार रुपए अदा भी कर दिए.

Also Read:

आरोपी गिरफ्तार: एक दिन काम करने के बाद गुड़िया नामक ये नौकरानी अचानक गायब हो गई थी. डीआईजी की पत्नी ने दोबारा ऑनलाइन मेड उपलब्ध कराने वाले लोगों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और उनके द्वारा एडवांस के तौर पर वसूले गए पैसे भी वापस नहीं किये. तब डीआईजी की पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें वीरेंद्र, गुड़िया और गणेश नामक व्यक्ति शामिल हैं.

अशोक जादौन,सीएसपी

ग्वालियर। शहर में चंबल डीआईजी सौरभ सिन्हा की पत्नी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. उनसे डीआईजी की पत्नी से ठगी गई रकम भी बरामद की गई है. पुलिस अब आरोपियों से उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि ''चंबल डीआईजी की पत्नी के साथ धोखाधड़ी के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.''

ऑनलाइन उपलब्ध कराई मेड: उल्लेखनीय है कि चंबल डीआईजी सौरभ सिन्हा की पत्नी मेघा को अपने घर के लिए एक मेड की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने इंटरनेट का सहारा लिया. उन्होंने इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्च कर राधा प्लेसमेंट सर्विस नाम की संस्था पर संपर्क कर अपने घर के लिए एक मेड काम करने के लिए अरेंज की. उन्होंने बाकायदा ऑनलाइन गुड़िया नाम की महिला से वीडियो कॉलिंग कर चर्चा भी की थी. बातचीत हो जाने के बाद कमीशन के तौर पर उन्होंने कंपनी को 37 हजार रुपए अदा भी कर दिए.

Also Read:

आरोपी गिरफ्तार: एक दिन काम करने के बाद गुड़िया नामक ये नौकरानी अचानक गायब हो गई थी. डीआईजी की पत्नी ने दोबारा ऑनलाइन मेड उपलब्ध कराने वाले लोगों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और उनके द्वारा एडवांस के तौर पर वसूले गए पैसे भी वापस नहीं किये. तब डीआईजी की पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें वीरेंद्र, गुड़िया और गणेश नामक व्यक्ति शामिल हैं.

Last Updated : Jan 6, 2024, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.