ETV Bharat / state

Gwalior संगीत के महाकुंभ तानसेन समारोह में जिम्बाब्वे के बैंड ने बांधा समां, झूम उठे श्रोता - झूम उठे श्रोता

प्रेम, विरह व श्रृंगार से परिपूर्ण संगीत की भावनात्मक मिठास दिलों को जोड़ती है. संगीत सरहदों में नहीं बंधता. संगीत का संदेश भी शास्वत है और वह है प्रेम. इस साल के तानसेन समारोह (Gwalior Tansen Festival) में भी भारतीय शास्त्रीय संगीत के मूर्धन्य साधकों और सुदूर अफ्रीकन देश जिम्बाब्वे से आए संगीत कलासाधकों ने अपने गायन-वादन से यही संदेश दिया. पूरब और पश्चिम की सांगीतिक प्रस्तुतियों का गुणीय रसिकों ने बुधवार की सुबह आयोजित संगीत सभा में जी भरकर आनंद उठाया.

Gwalior Tansen Festival
तानसेन समारोह में जिम्बाब्वे के बैंड ने बांधा समां
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 3:16 PM IST

तानसेन समारोह में जिम्बाब्वे के बैंड ने बांधा समां

ग्वालियर। सुबह की सर्द बेला में जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग चिमंगा बैंड के कलाकारों ने (Zimbabwean band performed) जब अलावा मारींबा, सिंथेसाइजर, गिटार, सैक्सोफोन, ड्रम और मरीबा नामक वाद्य यंत्रों से शास्त्रीय संगीत से साम्य स्थापित कर मीठी-मीठी विशुद्ध अफ्रीकन धुनें निकालीं तो एकबारगी ऐसा लगा मानो गान महृषि तानसेन के आंगन में हो रहे संगीत के महाकुंभ में विश्व संगीत की आहुतियां हो रहीं हैं. इस बैंड ने अफ्रीका की सांस्कृतिक व मौलिक धुनों को जब ऊर्जावान होकर तेज रिदम के साथ प्रस्तुत किया तो युवा रसिक श्रोताओं में जोश भर गया.

Gwalior Tansen Festival
तानसेन समारोह में जिम्बाब्वे के बैंड ने बांधा समां

MP: तानसेन अलंकरण की राशि को किया जाएगा दोगुना, फिल्म पठान पर लग सकती है रोक- संस्कृति मंत्री

तानसेन समारोह का तीसरा दिन : वहीं प्रकृति से जुड़े और निखरे अफ्रीकन संगीत ने गुणीय रसिकों को भीतर तक प्रभावित किया. बैंड के मुख्य कलाकार चिमांगा हैं, जो अलावा मारींबा नामक अफ्रीकन वाद्य यंत्र बजाते हैं. तानसेन समारोह में हुई इस बैंड की प्रस्तुति में सिंथेसाइजर व मबीरा पर अलीशा, गिटार पर जोलास बास और तुलानी कुवानी ने सेक्सोफोन पर संगत की. ड्रम व अन्य ताल वाद्यों पर ब्लेसिंग मापरुत्सा ने प्रोत्साहन दिया. बता दें कि तानसेन समारोह का आज तीसरा दिन है. समारोह में देश और विदेश के कलाकार अपने संगीत से तानसेन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

तानसेन समारोह में जिम्बाब्वे के बैंड ने बांधा समां

ग्वालियर। सुबह की सर्द बेला में जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग चिमंगा बैंड के कलाकारों ने (Zimbabwean band performed) जब अलावा मारींबा, सिंथेसाइजर, गिटार, सैक्सोफोन, ड्रम और मरीबा नामक वाद्य यंत्रों से शास्त्रीय संगीत से साम्य स्थापित कर मीठी-मीठी विशुद्ध अफ्रीकन धुनें निकालीं तो एकबारगी ऐसा लगा मानो गान महृषि तानसेन के आंगन में हो रहे संगीत के महाकुंभ में विश्व संगीत की आहुतियां हो रहीं हैं. इस बैंड ने अफ्रीका की सांस्कृतिक व मौलिक धुनों को जब ऊर्जावान होकर तेज रिदम के साथ प्रस्तुत किया तो युवा रसिक श्रोताओं में जोश भर गया.

Gwalior Tansen Festival
तानसेन समारोह में जिम्बाब्वे के बैंड ने बांधा समां

MP: तानसेन अलंकरण की राशि को किया जाएगा दोगुना, फिल्म पठान पर लग सकती है रोक- संस्कृति मंत्री

तानसेन समारोह का तीसरा दिन : वहीं प्रकृति से जुड़े और निखरे अफ्रीकन संगीत ने गुणीय रसिकों को भीतर तक प्रभावित किया. बैंड के मुख्य कलाकार चिमांगा हैं, जो अलावा मारींबा नामक अफ्रीकन वाद्य यंत्र बजाते हैं. तानसेन समारोह में हुई इस बैंड की प्रस्तुति में सिंथेसाइजर व मबीरा पर अलीशा, गिटार पर जोलास बास और तुलानी कुवानी ने सेक्सोफोन पर संगत की. ड्रम व अन्य ताल वाद्यों पर ब्लेसिंग मापरुत्सा ने प्रोत्साहन दिया. बता दें कि तानसेन समारोह का आज तीसरा दिन है. समारोह में देश और विदेश के कलाकार अपने संगीत से तानसेन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.