ETV Bharat / state

वीरान पड़ा ग्वालियर रेलवे स्टेशन, पलक झपकते हो जाती है घंटों में होने वाली सफाई

ग्वालियर में ट्रेनों की आवाजाही लॉकडाउन के चलते बंद हैं. इसके बावजूद यहां पर लगातार सफाई का कार्य जारी है. हालांकि अब दिन में सिर्फ दो बार ही सफाई हो रही है.

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:51 PM IST

gwalior-station-remains-deserted
वीरान पड़ा रहता है ग्वालियर स्टेशन

ग्वालियर। कभी अपनी चहलपहल और यात्रियों से खचाखच भरा रहने वाला ग्वालियर का रेलवे स्टेशन इन दिनों भरी दोपहर में भी वीरान है. वहीं इस वीराने को सफाई कर्मचारियों की आवाजाही और उनकी झाड़ू की आवाज तोड़ती है.

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिनभर ही चारों प्लेटफार्म पर सफाई चलती रहती है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ एक या दो बार ही सफाई हो पा रही है. क्योंकि लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बंद है, इसी के चलते सिर्फ सफाई कर्मी ही स्टेशन पर आ रहे हैं. कर्मचारियों को साफ-सफाई करने में भी ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

सामान्य दिनों में यात्रियों की आवाजाही के कारण उन्हें बार-बार प्लेटफार्म से सामान सहित उठाना पड़ता था, लेकिन अब घंटों में होने वाली सफाई सिर्फ आधे घंटे में ही हो जा रही है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें तो अपनी ड्यूटी पर आना पड़ता है, चाहे ट्रेनों का संचालन बंद हो या चालू.

ग्वालियर। कभी अपनी चहलपहल और यात्रियों से खचाखच भरा रहने वाला ग्वालियर का रेलवे स्टेशन इन दिनों भरी दोपहर में भी वीरान है. वहीं इस वीराने को सफाई कर्मचारियों की आवाजाही और उनकी झाड़ू की आवाज तोड़ती है.

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिनभर ही चारों प्लेटफार्म पर सफाई चलती रहती है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ एक या दो बार ही सफाई हो पा रही है. क्योंकि लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बंद है, इसी के चलते सिर्फ सफाई कर्मी ही स्टेशन पर आ रहे हैं. कर्मचारियों को साफ-सफाई करने में भी ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

सामान्य दिनों में यात्रियों की आवाजाही के कारण उन्हें बार-बार प्लेटफार्म से सामान सहित उठाना पड़ता था, लेकिन अब घंटों में होने वाली सफाई सिर्फ आधे घंटे में ही हो जा रही है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें तो अपनी ड्यूटी पर आना पड़ता है, चाहे ट्रेनों का संचालन बंद हो या चालू.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.