ग्वालियर। शहर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील कमेंट करने वाली एक लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने फर्जी आईडी को अभी तक बंद नहीं कराया है जबकि पीड़ित युवती का फोटो लगाकर उस पर लगातार अश्लील कमेंट आ रहे हैं. परेशान युवती ने पिछले महीने 16 मार्च को साइबर क्राइम में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. इससे पहले वह थाटीपुर थाने की गई थी लेकिन उसे साइबर क्राइम पुलिस के यहां पहुंचा दिया गया. जिसके बाद एसपी के जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
फेक आईडी बनाकर अश्लील कमेंट: युवती के मुताबिक 18 फरवरी को उसने फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट की थी उसी फोटो को चुराकर किसी ने प्रिया सिंह उर्फ नेहा नाम से पीड़ित युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली. इस फेसबुक आईडी पर कई युवतियों के अश्लील फोटो और कमेंट पडे़ हुए हैं. युवतियों के अश्लील फोटो और कमेंट के बारे में जानकारी जब पीड़ित युवती को लगी तब उसे अपनी फर्जी आईडी होने का पता लगा. पिछले दो महीने से परेशान चल रही युवती ने कोई कार्रवाई नहीं होते देख मंगलवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें |
एसपी की जनसुनवाई: युवती को अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस मामले में आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. युवती का यह भी कहना है कि यह फेसबुक की फर्जी आईडी किसी युवक द्वारा संचालित भी हो सकती है. ग्वालियर एएसपी राजेश दण्डौतिया ने जनसुनवाई में शिकायत की गई है कि फर्जी आईडी बनाकर अश्लील कमेंट किए जा रहे है. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.