ग्वालियर। शहर के शिरोल थाना इलाके में विंडसर हिल्स की फ्लैट में छात्र नेता हर्ष सोलंकी अपने परिवार के साथ रहता था. पुलिस ने बताया है कि वह लगातार दो दिन से शांत था. गुरुवार रात लगभग 12 बजे वह घर पहुंचा और उसने खाना खाया. उसके बाद उसने अपने कमरे के दरवाजे बंद कर सोने चला गया. थोड़ी देर बाद उसके कमरे से तेज आवाज आई. परिजन उसके कमरे की तरफ दौड़े तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला. इससे हड़कंप मच गया.
परिजन अस्पताल ले गए : लथपथ युवक को जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. एसपी का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे क्या कारण रहे. मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने की परिजनों से बात : छात्र के परिजनों से पुलिस ने बातचीत की है. लेकिन कोई कारण समझ में नहीं आया. परिजनों ने बताया है कि हर्ष रात को आया था और परिवार के साथ उसने खाना खाया. उसके बाद परिजनों से बातचीत की. रात को लगभग 12 बजे बातचीत करने के दौरान वह सोने चला गया. उन्हें एहसास ही नहीं था कि हर्ष कुछ परेशानी में है या ऐसा कदम उठाने जा रहा है. मौत की खबर पाक हर्ष के दोस्त भी अस्पताल पहुंच गए.