ग्वालियर। मध्य प्रदेश में महिला अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. रेप, छेड़छाड़, मारपीट और दहेज प्रताड़ना जैसी वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिले के डबरा देहात थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला के अश्लील फोटो खींचकर पड़ोसी गांव का युवक लगातार उसे पांच साल से ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण कर रहा था. परेशान होकर महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. Rape of woman in Gwalior
रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो: एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा ने यहां बताया कि ''डबरा देहात थाने में 29 साल की पीड़ित महिला पहुंची. यहां उसने पड़ोसी गांव बरेठा के रहने वाले युवक के खिलाफ अश्लील फोटो के जरिए लगातार पांच साल तक ब्लैकमेल करने और उसके साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया है.'' पता चला है कि अक्टूबर 2018 में इस महिला की आरोपी युवक से पहचान हुई थी. महिला और आरोपी का गांव पास पास में है.
पहले दोस्ती फिर रेप: महिला ने बताया कि 2018 में आरोपी से उसकी पहचान हुई थी. धीरे-धीरे युवक ने उससे नजदीकी बढ़ाई और एक दिन उसके साथ जबरन बलात्कार कर दिया. इतना ही नहीं युवक ने महिला के अश्लील फोटो खींच लिए. बाद में वह इन्हीं फोटो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. जब महिला ज्यादा परेशान हो गई तब उसने सोमवार को डबरा देहात थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने घर में घुसकर बलात्कार करने, धमकाने और अश्लील फोटो खींचने सहित अन्य धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने उसके घर बरेठा गांव में दबिश दी लेकिन वह पुलिस के आने की भनक मिलते ही फरार हो गया.